BDO घूस लेते गिरफ्तार : कर्मचारी को सस्पेंड करने की धमकी देकर 3 लाख रूपये मांगी थी घूस, 80 हजार रुपये लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार

बांसवाड़ा (राजस्थान)। BDO को 80 हजार रूपये घूस लेते ACB ने गिरफ्तार किया है। BDO अपने ही विभाग के कर्मचारी से 3 लाख रुपये की रिश्वत मांग रहा था, जिसमें से 80 हजार रुपये देते हुए उसे गिरफ्तार किया गया। मामला राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के तलवाड़ा का है, जहां पदस्थ बीडीओ को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।

ये गिरफ्तारी कुपड़ा ग्राम पंचायत से की गई। इस संबंध में कुपड़ा के ही ग्राम विकास अधिकारी ने एसीबी को लिखित में शिकायत की थी। गिरफ्तारी के बाद बीडीओ पूरणमल मीणा की जांच चल रही थी। एसीबी की टीम उनके ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। एसीबी को शक है कि भ्रष्टाचार के नये मामले खुल सकते हैं।

दरअसल एसीबी को कुपड़ा के ग्राम विकास अधिकारी बलराम मीणा ने लिखित शिकायत की थी। इसमें कहा गया था कि उनके पास कुछ ग्राम पंचायत का चार्ज है जिनका निरीक्षण ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर पूरणमल ने किया था। निरीक्षण के बाद BDO ने ग्राम विकास अधिकारी को धमकाया गया कि 300000 रुपए नहीं दिए, तो तुमको सस्पेंड कर दिया जाएगा।

ऐसे में पीड़ित ने एसीबी से संपर्क किया और लिखित में शिकायत की। इस पर आरोपी ने सत्यापन के दौरान 70000 रुपए की राशि ले ली। गुरुवार शाम को 80000 रुपए की रिश्वत लेते हुए एसीबी ने उनको ट्रैप कर लिया। एडिशनल एसपी ने बताया कि हमने उनके घर व अन्य आवास की तलाशी लेने के आदेश दे दिए हैं।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story