BDO, CO व MO के अधिकारी प्रतिनियुक्ति पर, आमजन को हो रही परेशानी,स्थाई नियुक्ति की रखी मांग

रवि कुमार गुप्ता:

गढ़वा। केतार प्रखंड प्रमुख ने प्रभार के बीडीओ एवं सीओ के भरोसे कार्य संचालित हो रहे देखते हुए उपायुक्त एवं उप विकास आयुक्त गढ़वा को ज्ञापन सौंपा है उन्होंने लिखा है कि बीडीओ सीओ और एमओ जैसे महत्वपूर्ण खाली पद होने के कारण ज्ञापन सौंपा है लिखा है की केतार प्रखंड के पुर्व बीडीओ मुकेश मछुआ के एसडीओ पद पर जगन्नाथपुर में पदस्थापना के बाद यहां बीडीओ की पदस्थापना नहीं की गई है।

जिसके कारण बीडीओ, सीओ एवं एमओ का प्रभार भवनाथपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी नंद जी राम को दिया गया है। जो प्रखंड के विकास कार्यों में पूरी तरह से फेल साबित हो रहे हैं। उनके द्वारा सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम में भी रुचि नहीं दिखाई जा रही है, और नहीं अभी तक प्रखंड में किस-किस दिन बैठना है, इसकी तिथि निर्धारित की गई है। जिसके कारण प्रखंड की विकास योजनाएं पूरी तरह से बाधित है। साथ ही प्रखंड की 80000 की आबादी ब्लॉक एवं अंचल के कार्य के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। केतार प्रखंड में नए प्रखंड विकास पदाधिकारी की पदस्थापना करने का अनुरोध किया।

आमजन को हो रही है परेशानी

उक्त सभी पदों के प्रभार में रहने के कारण प्रखंड के लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों को अपनी समस्याओं के निराकरण कराने में सप्ताह भर का समय लग जाता है। प्रखंड के प्रभारी बीडीओ सह सीओ नंदजी राम, केतार प्रखंड में शुक्रवार को जनता की समस्याओं के समाधान के लिए समय देते है।


साथ ही जरूरत पड़ने पर बीच में भी भवनाथपुर से केतार पहुंचकर आम लोगों की समस्याओं का समाधान करने का काम करते हैं, लेकिन एक साथ इतने विभाग का प्रभार होने के कारण लोगों को अपना काम कराने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ब्लॉक प्रमुख चंद्रावती देवी ने जनता की परेशानी को देखते हुए केतार मे रिक्त पद के लिए पदाधिकारी की मांग की है

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story