BDO Transfer Posting : बड़े पैमाने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी का तबादला

ट्रांसफर पोस्टिंग : अभी पिछले कुछ दिनों से लगातार तबादलों का दौर जारी है. बीते कुछ दिनों में आईएएस, आईपीएस सहित कई अधिकारियों और पदाधिकारियों को इधर से उधर किया गया है. इसी कड़ी में राज्य भर से 11 बीडीओ का तबादला कर दिया गया है. वहीं, 11 सहायक परियोजना पदाधिकारियों प्रखंडों में बीडीओ के पद पर तबादला किया गया है. साथ ही 130 को परीक्ष्यमान बीडीओ के रूप में प्रखंडों में भेजा गया है. ग्रामीण विकास विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है.

  • नरकटियागंज के बीडीओ सतीश कुमार को इस्माइलपुर का बीडीओ बनाया गया है.
  • पीरपैंती के चंदन कुमार चक्रवर्ती को खैरा का बीडीओ बनाया गया है.
  • बारसोई की प्रियंका को चेनारी का बीडीओ बनाया गया है.
  • बेलागंज के कुंदन कुमार को अधौड़ा का बीडीओ बनाया गया है.
  • लालगंज के बीडीओ पुलक कुमार को सहरसा के पतरघट का बीडीओ बनाया गया है.
  • सोनपुर के सुदर्शन कुमार को जगदीशपुर का बीडीओ बनाया गया है.
  • सिसवन के सूरज कुमार सिंह को नरकटियागंज का बीडीओ बनाया गया है.
  • मरौना के बीडीओ अभिमन्यु कुमार को पीरपैंती का बीडीओ बनाया गया है.
  • पतरघट की बीडीओ रचना भारतीय को मुरौना का बीडीओ बनाया गया है.
  • जगदीशपुर के बीडीओ मुकेश कुमार को सिसवन का बीडीओ बनाया गया है.
  • शिवाजीनगर के हरिओम शरण को बारसोई का बीडीओ बनाया गया है.

11 सहायक परियोजना पदाधिकारियों को भी बीडीओ के रूप में तबादला किया गया है.

  • सुपौल के सहायक परियोजना पदाधिकारी प्रशांत कुमार को डंडारी का बीडीओ बनाया गया है.
  • मधेपुरा के बलवंत कुमार पांडेय को पुरनहिया का बीडीओ बनाया गया है.
  • कटिहार के राघवेंद्र कुमार को तेतरिया का बीडीओ बनाया गया है.
  • मुजफ्फरपुर के अशोक कुमार को चक्की का बीडीओ बनाया गया है.
  • अररिया के राघवेंद्र कुमार को बेलागंज का बीडीओ बनाया गया है.

.

  • जमुई के सतीश कुमार को भभुआ का बीडीओ बनाया गया है.
  • पटना की अनुज्ञा कुमारी को पोठिया का बीडीओ बनाया गया है.
  • मुजफ्फरपुर की नीलम को लालगंज का बीडीओ बनाया गया है.
  • कैमूर के मृत्युंजय कुमार को पकड़ी दयाल का बीडीओ बनाया गया है.
  • वैशाली की अरोमा मोदी को सोनपुर का बीडीओ बनाया गया है.
  • गया के आलोक कुमार सिंह को शिवाजीनगर का बीडीओ बनाया गया है.
HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story