BDO Transfer : झारखंड में 39 बीडीओ की ट्रांसफर-पोस्टिंग, अधिसूचना जारी, देखें List

रांची: झारखंड में 39 बीडीओ (प्रखंड विकास पदाधिकारी) की आज मंगलवार को ट्रांसफर-पोस्टिंग की गयी है. ग्रामीण विकास विभाग की ओर से इनका तबादला किया गया है. ग्रामीण विकास विभाग के उपसचिव संजीव कुमार की ओर से इसकी अधिसूचना जारी की गयी है. इसके अनुसार ...

  • निखिल गौरव को चतरा जिले के हंटरगंज का बीडीओ बनाया गया है. वे पदस्थापन की प्रतीक्षा में थे.
  • पदस्थापन की प्रतीक्षा कर रहे हरि उरांव को देवघर जिले के कर्रो प्रखंड का नया बीडीओ बनाया गया है.
  • पदस्थापन के लिए प्रतीक्षारत राजेश कुमार सिन्हा को धनबाद के बलियापुर का बीडीओ बनाया गया है.
  • हजाराबीग सदर की बीडीओ गुंजन कुमारी सिन्हा, गिरिडीह के सरिया की बीडीओ पायल राज, सर्ड के व्याख्याता रोहित सिंह की सेवा कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग (झारखंड) को वापस कर दी गयी है.
  • गढ़वा जिले के रमकंडा के बीडीओ पुष्कर सिंह मुंडा का तबादल कर दिया गया है.
  • इन्हें पूर्वी सिंहभूम जिले के मुसाबनी प्रखंड का बीडीओ बनाया गया है.
  • संजय कुमार को गढ़वा जिले के रमना प्रखंड का बीडीओ बनाया गया है. वे पदस्थापन की प्रतीक्षा में थे.
  • पदस्थापन के लिए प्रतीक्षारत रवींद्र कुमार को गढ़वा जिले के खरौंदी प्रखंड का बीडीओ बनाया गया है.
  • पदस्थापन के लिए प्रतीक्षारत संजय कुमार सिन्हा को गोड्डा के महागामा का नया बीडीओ बनाया गया है.
  • अनु प्रिया को हजारीबाग का नया बीडीओ बनाया गया है. ये पदस्थापन की प्रतीक्षा में थीं.
  • निधि रजवार को हजारीबाग के चलकुशा का बीडीओ बनाया गया है.
  • नुपूर कुमारी को जामताड़ा के करमाटांड़-विद्यासागर का बीडीओ बनाया गया है.
  • कनक को कोडरमा जिले के चंदवारा प्रखंड का बीडीओ बनाया गया है. ये भी पदस्थापन के लिए प्रतीक्षारत थीं.
  • पदस्थापन के लिए प्रतीक्षारत मनोज कुमार तिवारी को लातेहार सदर का बीडीओ बनाया गया है.
  • अजय कुमार तिर्की को लोहरदगा के पेशरार प्रखंड का बीडीओ बनाया गया है.
  • पाकुड़ के हिरणपुर के नए बीडीओ टुडू दिलीप बनाए गए हैं.
  • गढ़वा के मझिआंव के बीडीओ नितेश भाष्कर का ट्रांसफर कर दिया गया है. उन्हें पलामू जिले के चैनपुर का बीडीओ बनाया गया है.
  • ठाकुर गौरी शंकर शर्मा सर्ड में व्याख्याता के पद पर थे. उन्हें ट्रांसफर करते हुए सिमडेगा के कुरडे का बीडीओ बनाया गया है.
  • पदस्थापन के लिए प्रतीक्षारत सुचित्रा मिंज सर्ड की व्याख्याता बनायी गयी हैं.
  • हजाराबीग सदर की बीडीओ गुंजन कुमारी सिन्हा,
  • गिरिडीह के सरिया की बीडीओ पायल राज,
  • सर्ड के व्याख्याता रोहित सिंह की सेवा कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग (झारखंड) को वापस कर दी गयी है.
HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story