सीओ की धुनाई: बीबी के चक्कर में अंचलाधिकारी की चैंबर में घुसकर पिटाई, बीबी ऑफिस में बैठकर दिखाती थी रौब, लोगों को करती थी टोका-टोकी
वैशाली। बीबी के चक्कर में अंचलाधिकारी (CO) की बेदम पिटाई हो गयी। मामला वैशाली जिले के गोरौला का है, जहां चैंबर में घुसकर अंचलाधिकारी की लात घूंसों से लोगों ने पीट दिया। पिटाई के दौरान उनकी पत्नी भी सीओ के चैंबर में ही मौजूद थी। गोरौल के अंचलाधिकारी का नाम अंशु कुमार है, जिन्होंने चार दिन पहले ही योगदान किया था। जानकारी के मुताबिक अपना सर्टिफिकेट लेने आये युवकों ने ही अंचलाधिकारी को मारा है।
इधर, आवेदकों का आरोप है कि अंचलाधिकारी अंशु कुमार के कार्यालय में उनकी पत्नी बैठी रहती हैं। इनके व्यवहार से भी लोग परेशान थे। सीओ की पत्नी भी पति के कार्यालय में आती हैं और आमलोगों से मिलने के दौरान रोक-टोक करती थी। जिससे आवेदक और भी नाराज थे। इधर, हंगामा सुनकर प्रखंड प्रमुख मुन्ना कुमार और मुखिया प्रतिनिधि, अंचलाधिकारी के कार्यालय पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सीओ से जानकारी लेनी चाही। लेकिन सीओ की पत्नी विभा कुमारी प्रमुख से उलझ गईं।
जानकारी के मुताबिक आवासीय, जाति सहित अन्य प्रमाण पत्रों की जानकारी लेने के लिए काफी संख्या में आवेदक पहुंचे थे। इस दौरान यहां बैठे ऑपरेटर ने पैसे की मांग की। जिसके बाद इसकी शिकायत लेकर सभी लोग सीओ के पास पहुंचे थे। इस पर सीओ अंशु कुमार ने कहा कि कौन पैसा ले रहा है, वह नहीं जानते। उसी से जाकर बात करें। इस पर वहां मौजूद लोग गुस्सा गए और हंगामा करने लगे।
लोगों का कहना है कि विवाद को सुलझाने के लिए जब प्रमुख सीओ के चैंबर में पहुंचे, तो सीओ की पत्नी ने प्रमुख को कार्यालय से बाहर निकल जाने को कहा। इसके बाद प्रमुख भड़क गए और बाहर निकल नारेबाजी करते हुए आम जनता के साथ धरने पर बैठ गए। सीओ एवं ग्रामीणों के बीच हुए विवाद को लेकर जनप्रतिनिधियों ने धरना देते हुए सीओ के खिलाफ नारेबाजी की है।