Beauty Care Tips: ब्युटी केयर रूटीन में चाय को करें 3 तरीकों से शामिल, स्किन से लेकर बाल तक रहेंगे हेल्दी
Beauty Care Tips: ब्युटी केयर रूटीन में चाय को करें 3 तरीकों से शामिल, स्किन से लेकर बाल तक रहेंगे हेल्दी
Beauty Care Tips: चाय सभी के घरों में इस्तेमाल होने वाली एक साधारण चीज है। ये हमारी डाइट का एक जरूरी हिस्सा बन चुका है, चाहे फिर वह ब्लाक टी हो या ग्रीन टी, लेकिन क्या आप जानते हैं इसे पीने के अलावा अन्य चीजों में भी इस्तेमाल में लाया जा सकता है।
ये भी पढ़े-BREAKING: Jammu Kashmir के बांदीपोरा में खाई में गिरा सेना का ट्रक, दो जवानों की मौत; तीन घायल
इसके एक नहीं बल्कि कई सारे फायदे हो सकते हैं। इसे आप ब्युटी केयर रूटीन में भी शामिल कर सकते हैं, जो त्वचा की जलन को शांत करने से लेकर बालों की ग्रोथ को बढ़ावा देते हैं। इसके एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर गुण इसे किसी की सुंदरता को बढ़ाने के लिए एक बेहतरीन बेहतरीन तरीका माना जाता हैं। आइए जानते हैं आप किन-किन तरीकों से इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
Beauty Care Tips- DIY फेस मास्क
ग्रीन टी अपने एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों के कारण स्किन के लिए बेहतर माना जाता है। इसके लिए आप ठंडी ग्रीन टी को शहद और दही के साथ मिलाकर एक हेल्दी DIY फेस मास्क बना सकते है। इसके बाद इसे अपने फेस पर लगाएं और 10 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें। शहद के जीवाणुरोधी गुण और दही में मौजूद लैक्टिक एसिड आपकी त्वचा को आराम, चमक और नमी प्रदान करने में मदद करते हैं, जिससे आपकी त्वचा तरोताजा रहती है।
ये भी पढ़े-Guinness World Records में दर्ज दुनिया की सबसे उम्रदराज जापानी महिला का निधन, जानें कितनी थी आयु
Beauty Care Tips- बाल धोना
चाय के फायदे त्वचा की देखभाल से लेकर बालों को हेल्दी बनाने तक भी हैं। इसके लिए आप शैम्पू करने के बाद अपने बालों को ठंडी ग्रीन टी या ब्लैक टी से धो सकते हैं। चाय में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और टैनिन रूसी और रूखेपन को कम करने में मदद करते हैं। साथ ही स्कैल्प के हेल्दी रखने में भी मदद करते हैं। इससे आपके बालों में चमक आती हैं, जिससे आपके बाल मुलायम और रेशमी होते हैं।
Beauty Care Tips-सूजन को करें कम
भीगे हुए टी बैग्स आंखों की सूजन को कम करने में मदद कर सकते हैं। चाय में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और टैनिन सूजन और डार्क सर्कल को कम करते हुए ब्लड वेसल्स को एक्टिव बनाते हैं। इसके लिए आप ठंडे टी बैग्स अपनी बंद आंखों पर रखें और 5 5 से 10 मिनट के लिए आराम करें। इसके आपकी आंखों की थकान भी दूर होगा और रिलेक्स फील कर सकते हैं।
ये भी पढ़े-एडवांस फीचर्स के साथ launch हुई 26KM माइलेज वाली Maruti Ertiga की 7-सीटर कार