धनबाद: वोटिंग के पहले मतदानकर्मी की गयी जान, ईवीएम कलेक्ट करने के दौरान ही अचानक…

Dhanbad: Polling worker killed before voting, died suddenly while collecting EVM...

धनबाद। चुनाव ड्यूटी में तैनात एक मतदानकर्मी की जानक चली गयी। कर्मचारी का नाम कार्तिक घोष (56 वर्ष) है। जानकारी के मुताबिक मतदान दल में उनकी ड्यूटी लगी थी। कल होने वाले वोटिंग के लिए ईवीएम का डिस्पैच का काम चल रहा था। निरसा पॉलिटेक्निक स्थित डिस्पैच सेंटर में ईवीएम कलेक्ट करने के लिए गए हुए थे।

 

इस दौरान उनको बेचैनी हुई और वह बेहोश होकर गिर पड़े।प्रथम दृष्टिया मामला हार्ट अटैक का लग रहा है। मतदान कर्मी कार्तिक घोष की तबीयत बिगड़ने के बाद निरसा पॉलिटेक्निक में तैनात मेडिकल टीम ने ही उनका उपचार किया।

 

बाद में तुरंत ही उन्हें एंबुलेंस के जरिये धनबाद के एसएनएमएमसीएच अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया था।चासनाला सेल में कार्यरत कर्मी कार्तिक घोष मतदान के लिए जरूरी सामग्री तैयार करवा रहे थे। इस दौरान अचानक उनके छाती में दर्द उठा।

 

इसके बाद वह घटनास्थल पर ही गिर गये। वह पहले से ही हार्ट के मरीज थे। घटना को लेकर कर्मचारी कुछ देर के लिए सकते में आ गये। आपको बता दें कि झारखंड में दूसरे दौर का मतदान कल होना है। धनबाद सहित 12 जिलों में वोटिंग कल होनी है।

Related Articles

close