होली से पहले मईया सम्मान योजना पर सरकार की बड़ी खुशखबरी, अब 2500 नहीं… बल्कि मिलेंगे इतने पैसे

Before Holi, the government has given a big good news on Maiya Samman Yojana, now you will get this much money instead of Rs 2500

Ranchi। झारखंड में सबसे अधिक चर्चित योजनाओं में एक मईया सम्मान योजना पर फिर एक बार हेमंत सरकार बड़ा धमाका करने वाली है। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सरकार ने झारखंड की महिलाओं की सौगात देने की तैयारी पूरी कर ली है।

महिला दिवस पर बड़ी सौगात

आज 8 मार्च अर्थात महिला दिवस के दिन खाते में झारखंड के 56 लाख मंईयां के खाते में एक साथ तीन किस्त की राशि (7500 रुपये) खाते में भेजने की तैयारी पूरी कर ली है. इसको लेकर सरकार की ओर से आधिकारिक बयान सामने आया है.

क्या कहते हैं मंत्री चमरा लिंडा

मंत्री चमरा लिंडा ने महिला दिवस पर बधाई देते हुए कहा कि सभी महिला लाभुकों के खाते में पैसे भेजने का आदेश मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दे दिया है.साथ ही मंत्री ने कहा कि 56 लाख महिलाओं के खाते में पैसे जाएंगे. अभी किसी का भी नाम भी नहीं काटा गया है. आगे बाद में इसपर विचार किया जाएगा. फिलहाल महिला दिवस पर सरकार की ओर से सभी को तोहफा भेजा जा रहा है.

मंत्री ने कहा कि एक साथ योजना की तीन किस्त सभी के खाते में भेजे जाएंगे. इसके पहले  नवंबर,दिसंबर की राशि खाते में भेजी गई थी। जनवरी फरवरी और मार्च की राशि किसी भी लाभुकों के खाते में नहीं गई थी, जो अब एक साथ भेजी जाएगी.

उन्होंने कहा कि झारखंड में करीब 56 लाख 61 हजार से अधिक मईया सम्मान योजना की लाभुकों को बड़ी खुशखबरी मिलने के साथ सभी का इंतजार खत्म हो जाएगा. चालू बजट सत्र में भी सदन के अंदर सरकार का ये बयान आया था कि होली के पहले सभी महिलाओं के खाते में महिला सम्मान योजना की राशि भेज दी जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *