झारखंड में वोटिंग से पहले वायरल पत्र से पारा चढ़ा, निशिकांत दुबे ने कहा, क्या ये देश मुस्लिमों के कानून से चलेगा?

Before voting in Jharkhand, the temperature rose due to the viral letter, Nishikant Dubey said, will this country run by the law of Muslims?

Jharkhand News: झारखंड चुनाव के ठीक पहले वायरल हुए एक पत्र पर बवाल मचा है। भाजपा ने इस मुद्दे पर चौतरफा हमला किया है।

दरअसल देश की मौजूदा हालात को बताते हुए जमीयत उलेमा की लोहरदगा इकाई ने INDIA ब्लॉक को वोट करने की अपील की है। सोशल मीडिया में वायरल हुए इस लेटर पर सांसद निशिकांत दुबे ने सवाल खड़े किए हैं।

वोटिंग से पहले लोहरदगा जिले में जमीयत उलेमा ने एक विवादास्पद आदेश जारी किया है, जिसमें NRC और UCC का हवाला देते हुए मुस्लिमों को एक होकर इंडी गठबंधन को वोट देने और दिलाने का फरमान जारी किया है। इस फरमान को जमीयत उलेमा मुस्लिम संगठन के महासचिव मौलाना अब्दुल हामिद की ओर से जारी किया गया है।

इस पत्र में मुस्लिम समुदाय के लोगों से अपील करते हुए कहा गया है कि देश में मुस्लिमों के हालात ठीक नहीं हैं. एनआरसी, यूसीसी, वक्फ बोर्ड कानून और बांग्लादेशी घुसपैठियों के बहाने मुस्लिमों को डराया-धमकाया जा रहा है, जिसे देखते हुए एक होकर इंडिया गठबंधन को वोट दें और दिलाएं।

गोड्डा दुबे ने X पर लिखा है, ‘ क्या यह देश के मुसलमानों के कानून से चलेगा? उन्होंने लिखा है कि यह फतवा भारत की एकता और अखंडता पर प्रहार है।’ निशिकांत दुबे ने इसे फतवा बताते हुए कहा कि क्या यह देश मुसलमानों के कानून से चलेगा? यह फतवा भारत की एकता और अखण्डता पर प्रहार है.

निशिकांत दुबे के पोस्ट पर कांग्रेस नेता राकेश सिन्हा ने पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा और निशिकांत दुबे जैसे लोग लोकतंत्र और संविधान को खत्म करना चाहते हैं. वोटो के ध्रुवीकरण की मंशा से लोकतंत्र के दिए गए अधिकार पर हमला किया जा रहा है. वहीं जेएमएम प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा कि अगर बीजेपी हिंदू-मुसलमान ना करें तो यह मुखिया का भी चुनाव जीत नहीं पाएंगे.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की तबीयत खराब: सोशल मीडिया पोस्ट जारी कर कहा, लगातार तबीयत खराब रहने के बावजूद मै...

Related Articles

close