Benefits Of Vitamin E Capsule: रोज रात चेहरे पर लगाएं ये चमत्कारी हरा कैप्सूल, त्वचा को रहेगी खिली-खिली और जवां!

Benefits Of Vitamin E Capsule: आजकल प्रदूषण के कारण हमारी त्वचा पर दाग-धब्बे, झाइयां और समय से पहले बुढ़ापे के लक्षण दिखाई देने लगे हैं. अगर आप भी इन समस्याओं से जूझ रहे हैं तो चिंता न करें. बाजार के महंगे कॉस्मेटिक्स की जगह घर पर एक आसान और असरदार उपाय से आप अपनी त्वचा को फिर से निखार सकते हैं. यह उपाय है – विटामिन E और नींबू

विटामिन E की खासियत है कि यह त्वचा के लिए एक जबरदस्त टॉनिक है. इसको चेहरे पर लगाने से न केवल त्वचा में निखार आता है, बल्कि यह दाग-धब्बों, कील-मुंहासों और झाइयों को भी कम करता है. साथ ही, नींबू का रस एक नैचुरल क्लेंजर के रूप में काम करता है और स्किन की टैनिंग को भी दूर करता है.

कैसे बनाएं विटामिन E फेस पैक

  • एक बाउल में 2 विटामिन E कैप्सूल डालकर उसका तेल निकालें.
  • उसमें आधा चम्मच नींबू का रस मिलाएं.
  • इसके बाद पेस्ट को चेहरे पर लगाकर आधे घंटे तक छोड़ दें.
  • बाद में चेहरे को ठंडे पानी से धो लें.

फायदे

  • कोलेजन प्रोडक्शन: यह पैक आपकी त्वचा में कोलेजन बढ़ाने में मदद करता है, जिससे त्वचा टाइट और यंग नजर आती है.
  • सनबर्न से राहत: अगर आपकी त्वचा धूप से झुलस गई है, तो यह उपाय सनबर्न के असर को कम करता है.
  • नई चमक: विटामिन E आपकी त्वचा को नैचुरल चमक और ताजगी देता है.

खाने की ये चीजें दोबारा गर्म होते ही बन जाती है जहर, खाते ही देख नहीं पाएंगे सुबह! जानें सच

Related Articles

close