खबरदार! रूम हिटर जलाकर सोया परिवार जिंदा जला, पति-पत्नी और दो महीने की मासूम की मौत, सर्दी में ये गलती भूल कर भी आप ना करना

अलवर। सर्दी के मौसम में आपको सतर्क करने वाली ये खबर है। ठंडी से बचने के लिए जिस रूम हीटर को लेकर परिवार सोया था, वहीं रूम हीटर पूरे परिवार के लिए काल बन गया. पति-पत्नी अपनी दो महीने की मासूम बच्ची की घटना में मौत हो गयी। घटना शेखपुर थाना इलाके के मुंडाना गांव की है। जानकारी के मुताबिक उन्होंने ठंड से बचने के लिए कमरे में हीटर चला रखा था।

ज्यादा हिट होने की वजह से हीटर से आग लग गई और फिर बाप-बेटी की तो मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि पत्नी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। परिजनों के मुताबिक दीपक ने जयपुर की संजू यादव से 2 साल पहले लव मैरिज की थी. दो महीने पहले उनके घर बेटी ने जन्म लिया था. दीपक और संजू कमरे में हीटर चलाकर सो रहे थे। रात में अचानक हीटर से आग लग गई।

घटना में दीपक और उसकी बेटी निशिका की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि महिला गंभीर रूप से झुलस गई, जिसकी मौत हो गयी। रात करीब डेढ़ बजे ज्यादा हीटिंग होने के कारण कपड़ों में आग लग गई थी। उसके बाद आग तेजी से फैली और रजाई तक पहुंच गई। इससे तीनों उसकी लपटों में घिर गए, चिल्लाने की आवाज सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंचे। मगर, तब तक पूरा कमरा जल चुका था। ग्रामीणों ने जैसे-तैसे तीनों को बाहर निकाला. इसमें बाप-बेटी की मौत हो चुकी थी, जबकि महिला 80% से ज्यादा जल चुकी थी। इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

सीएम कभी भी दे सकते हैं इस्तीफा! सियासी हलचल तेज

Related Articles

close