भोजपुरी सिंगर रेप के आरोप में गिरफ्तार, इंस्टाग्राम में वायरल कर दी युवती की आपत्तिजनकर फोटो वायरल, गिरफ्तार

पटना। भोजपुरी सिंगर बाबुल बिहारी को रेप के मामले में गिरफ्तार किया गया है। रेप के बाद आरोपी ने युवती का फोटो वायरल कर दिया। रेप की जानकारी लड़की ने परिजनों को नहीं दी थी। लेकिन सिंगर ने जब युवती का तस्वीर वायरल किया, तब जाकर परिजनों को इसकी जानकारी हुई। जानकारी के मुताबिक अब कुछ दिन पहले आरोपी सिंगर ने लड़की की आपत्तिजनक तस्वीरें सोशल मीडिया (इंस्टाग्राम) पर शेयर कर दी। तस्वीरें वायरल होती हुई लड़की के माता पिता के पास पहुंची। उन्होंने जब अपनी बेटी से पूछताछ की। इस मामले में सेक्टर 14 थाने में इस पूरे मामले की FIR दर्ज कराई।

गुरुग्राम की सेक्टर 14 थाना पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत पर पोक्सो और आईटी एक्ट की विभिन्न धाराओं में बाबुल बिहारी उर्फ अभिषेक के खिलाफ केस दर्ज किया। पुलिस के मुताबिक सिंगर का असली नाम अभिषेक है और वह बिहार का रहने वाला है। इंस्टाग्राम और यूट्यूब जेसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उसके काफी फॉलोअर्स हैं।

शिकायत के मुताबिक बाबुल बिहारी 2 साल पहले गुरुग्राम के राजीव नगर में रहता था। उसकी 13 साल की एक नाबालिग लड़की से वहीं दोस्ती हुई। आरोप है कि आरोपी नाबालिग को एक दिन होटल में ले कर गया। होटल में उसने उसके साथ रेप किया। इस दौरान भोजपुरी सिंगर ने नाबालिग की आपत्तिजनक फोटो भी खींच ली थी। बाद में सिंगर ने तस्वीर को वायरल कर दिया। पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद आरोपी को जेल भेज दिया है।

प्रेमी जोड़े की फ्लैट में मिली लाश: मांग में भरा सिंदूर, चूड़ी पहनाई और फिर मौत को लगाया गले...

Related Articles

close