पवन सिंह के लिए भोजपुरी सितारे उतरे जमीन पर, काराकाट में काजल राघवानी से लेकर खेसारी लाल तक, कल्लू, पाखी और आस्था ने भी थामी कमान

Power Star Pawan singh: आरा की काराकाट सीट सीट इन दिनों हाट सीट बनी हुई है। पवन सिंह की इस सीट से इंट्री ने एनडीए और इंडी दोनों गठबंधन की चिंताएं बढ़ा दी है। एनडीए के लिए इस सीट पर चिंताएं कितनी बढ़ी हुई है, इसका इसी बात से पता चलता है कि पीएम मोदी से लेकर भाजपा के दिग्गज नेताओं तक को यहां चुनावी मोर्चा संभालना पड़ा है। 1 जून को यहां वोट डाला जाना है, इससे पहले पवन सिंह के समर्थन में भोजपुरी सितारे काराकाट में उतर गये हैं।

काराकाट लोकसभा सीट से बीजेपी की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की घटक राष्ट्रीय लोकतांत्रिक मोर्चा (आरएलएम) के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा मैदान में हैं. उपेंद्र कुशवाहा के सामने विपक्षी गठबंधन की ओर से राजाराम कुशवाहा की चुनौती है. भोजपुरी गायक और अभिनेता पवन सिंह ने इस चुनावी लड़ाई को त्रिकोणीय बना दिया है।

भोजपुरी सितारों ने थामी पवन सिंह की चुनावी कमान

बिहार बीजेपी की कार्यकारिणी में शामिल रहे पवन सिंह काराकाट सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में हैं।पवन के प्रचार के लिए भोजपुरी के दर्जन भर से अधिक सितारे काराकाट की जमीं पर उतर आए. एक सीट तक सीमित पवन ने चुनाव प्रचार के अंतिम फेज में हेलिकॉप्टर भी मंगवा लिया. भोजपुरी स्टार अरविंद अकेला कल्लू काराकाट में ही कैंप कर पवन सिंह के साथ गांव-गांव, कस्बा-कस्बा घूम रहे हैं।

वहीं, रोहतास जिले के बिक्रमगंज और नासरीगंज, औरंगाबाद जिले के दाउदनगर और बारुण में खेसारी लाल यादव ने पवन के लिए जनसभाएं कर वोट मांगा. कल्लू और खेसारी ही नहीं, भोजपुरी फिल्म और संगीत जगत के ऐसे तमाम बड़े सितारे काराकाट पहुंचे जिनका आधिकारिक रूप से किसी दल के साथ जुड़ाव नहीं है. भोजपुरी फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री काजल राघवानी, पाखी हेगड़े, आस्था सिंह से लेकर अनुपमा यादव और गायक-अभिनेता रितेश पांडेय तक प्रचार के लिए काराकाट पहुंचे।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story