मार्केट में भोकाल एंट्री ली Royal Enfield Classic 350 बाइक, फीचर्स और माइलेज में बनी सबकी सेठानी
मार्केट में भोकाल एंट्री ली Royal Enfield Classic 350 बाइक, फीचर्स और माइलेज में बनी सबकी सेठानी

मार्केट में भोकाल एंट्री ली Royal Enfield Classic 350 बाइक, फीचर्स और माइलेज में बनी सबकी सेठानी रॉयल एनफील्ड के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है. अगर आप रॉयल एनफील्ड की बिलकुल नई बाइक खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए कंपनी एक नई मोटरसाइकिल ला रही है. 23 नवंबर को कंपनी गोअन क्लासिक 350 लॉन्च करेगी. यह जे-सीरीज इंजन प्लेटफॉर्म पर बनने वाली पांचवी बाइक है. इससे पहले रॉयल एनफील्ड मीटियर, क्लासिक, हंटर और बुलेट मार्केट में आ चुकी हैं.
Royal Enfield Classic 350 बाइक डिटेल्स
Royal Enfield Classic 350 की मई 2024 में सबसे अधिक 23,779 यूनिट्स की सेल हुई है। वहीं, दूसरे नंबर पर Royal Enfield Hunter 350 की 15,084 यूनिट्स की बिक्री हुई। आइए आपको इन दोनों बाइक्स के फीचर्स और कीमत के बारे में बताते हैं। Royal Enfield Classic 350 शुरुआती कीमत 2,20 लाख रुपये ऑन रोड पर ऑफर की जा रही है। इस बाइक का कुल वजन 195 kg है और यह सड़क पर स्मूथ राइड देती है।
इसे भी जाने :-312cc के जोरदार इंजन के साथ मार्केट में सबकी पसंद बनी TVS Apache RR 310 की शानदार लुक वाली बाइक
मार्केट में भोकाल एंट्री ली Royal Enfield Classic 350 बाइक, फीचर्स और माइलेज में बनी सबकी सेठानी
Royal Enfield Classic 350 बाइक इंजन डिटेल्स
रॉयल एनफील्ड ने नई बुलेट 350 के रूप में नियो-रेट्रो स्टाइल बाइक खरीदने वालों के लिए एक और शानदार विकल्प दिया है। यह बाइक 90 साल से ज्यादा समय से इंडियन मार्केट में है और अब नए अवतार में यह और ज्यादा धांसू हो गई है। 350 सीसी सेगमेंट में टॉप सेलिंग क्लासिक, हंटर और मीटियॉर के साथ ही नई बुलेट का भी जादू आने वाले समय में देखने को मिल सकता है
Royal Enfield Classic 350 बाइक फीचर्स डिटेल्स
Royal Enfield Classic 350 में हाई पावर के लिए 350cc का दमदार इंजन मिलता है। इस हैवी इंजन के साथ यह बाइक 32 kmpl तक की माइलेज निकाल लेती है। खराब रास्तों पर हाई परफॉमेंस के लिए बाइक 20.2 bhp की पावर और 27 Nm का टॉर्क देती है। बाइक में सेफ्टी के लिए डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। एडिशन सेफ्टी के लिए इसमें कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है, जो राइडर को इसके दोनों टायरों पर फुल कंट्रोल देता है।
Royal Enfield Classic 350 बाइक कीमत डिटेल्स
बुलेट के नए वेरिएंट में मिलिट्री, स्टैंडर्ड और ब्लैक गोल्ड ऑप्शन मिलते हैं. मिलिट्री एडिशन की कीमत 1,73,562 रुपये है. वहीं, स्टैंडर्ड एडिशन की 1,97,436 रुपये और ब्लैक गोल्ड की 2,15,801 रुपये कीमत है.