बिबेक पंगेनी-सृजना की रुला देने वाली लव स्टोरी, मौत को सामने देख बिबेक गए थे टूट

Bibek Pangeni-Crzana Subedi Love Story: फेमस इंफ्लुएंसर और सोशल मीडिया सेंसेशन बिबेक पंगेनी (Bibek Pangeni) का कैंसर से 19 दिसंबर को निधन हो गया। उन्हें इस बीमारी का तब पता चला जब बहुत देर हो चुकी थी।

बिबेक को ब्रेन ट्यूमर तब डाइग्नोस हुआ जब वो चौथे स्टेज पर पहुंच गया था। हालांकि इस जानलेवा बीमारी का बिबेक ने हिम्मत से सामना किया और इसमें उनकी पत्नी सृजना (Crzana Subedi) ने उनका पूरा साथ दिया। पति की मौत से सृजना बुरी तरह से टूट गई हैं। दोनों की लव स्टोरी भी बहुत ही रोचक है और अंत रुला देने वाला। आइए बताते हैं इस हीर-रांझा की प्रेम कहानी…

9 साल पहले हुई मुलाकात

बिबेक पंगेनी और सृजना की लव स्टोरी बहुत ही खास है। सृजना ने अपने पति के साथ बिताए एक-एक पल को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। उनके प्यार के सबूत वीडियो और फोटो से पूरा सोशल मीडिया भरा हुआ है। सृजना ने एक पोस्ट में अपनी प्रेम कहानी को बयां किया है। उन्होंने बताया कि 9 साल पहले वो बिबेक से मिली थीं। बिबेक स्कूल में स्कूल में उनके सीनियर थे।PM Modi ने 71,000 युवाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र, साथ ही 57 लाख ग्रामीणों को स्वामित्व कार्ड

Mumbai Viral Video: मुंबई के डोंबिवली रेलवे स्टेशन पर किस करते कपल का वीडियो वायरल

Related Articles

close