टाटानगर रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा : ट्रेन के चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत


जमशेदपुर:
टाटानगर रेलवे स्टेशन में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया है। ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई है. रेल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. घटना टाटानगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर हुई है।

घटना के संबंध में रेल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार टाटानगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर बिहार सहरसा का रहने वाला 40 वर्षीय युवक लक्ष्मी कांत राय खड़ा था. इसी दौरान एक ट्रेन प्लेटफॉर्म पर आ रही थी. इसी क्रम में अचानक युवक प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच गैप में जा गिरा. इसी दौरान ट्रेन गुजरी और उसकी चपेट में आने से युवक की मौत हो गई है।

घटना के बाद आरपीएफ पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया

इधर, हादसे के बाद प्लेटफॉर्म पर मौदूद रेलवे के पदाधिकारियों और कर्मियों में हड़कंप मच गया. वहीं मामले की सूचना मिलते ही आरपीएफ की टीम और रेल थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त में जुट गई.

दुर्गा पूजा पंडाल जलकर हुआ खाक...निर्माण कार्य के दौरान लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही...

Related Articles

close