बड़ा हादसा: रामनवमी जुलूस में अनियंत्रित डीजे वाहन पलटी, 2 की मौत ,दर्जनों घायल, हालत गंभीर
Big accident: Uncontrolled DJ vehicle overturned during Ram Navami procession, 2 dead, dozens injured, condition critical
लोहरदगा : जिले के रामनवमी जुलूस के दौरान बड़ा हादसा हो गया है। जुलूस के डीजे गाड़ी पलटने से दो की मौत हो गई है जबकि दो दर्जन लोग घायल बताये जा रहे है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रामनवमी को लेकर शोभायात्रा निकाली गई थी। राणा चौक के समीप पहुंचने पर शोभायात्रा के साथ डीजे लगा वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। लोग अपनी जान बचाकर भागने लगे।
ओवर लोड थी DJ गाड़ी
शहर के राणा चौक के पास रामनवमी जुलूस के दौरान डीजे गाड़ी (DJ VAN) पलटने से एक लड़की सहित 2 महिला की मौत हो गई है। जबकि हादसे में दो दर्जन लोग घायल बताये जा रहे है, जिनमें चार की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हे रिम्स रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि डीजे गाड़ी ओवर लोड थी, उसपर जरूरत से ज्यादा लोग सवार थे, इस वजह से डीजे गाड़ी पलट गई और इसके बाद नियंत्रण खोने की वजह से डीजे गाड़ी अनियंत्रित सड़क पर दौड़ती रही।
इस दौरान डीजे गाड़ी की चपेट में आने से एक लड़की की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।खुशी मातम में बदल गया, आधे रास्ते से लौटा जुलूस रामनवमी (ramnavmi) को लेकर शहर में जश्न और भक्ति का माहौल था। पूरा शहर राममय होकर झूम रहा था। इसी बीच डीजे पलटने की घटना के बाद मातम छा गया। शहर के विभिन्न रास्ते से होकर मैना बगीचा जाने वाला रामनवमी जुलूस को आधे रास्ते से ही लौटना पड़ा।
खुशी मातम में बदल गया, आधे रास्ते से लौटा जुलूस
रामनवमी (ramnavmi) को लेकर शहर में जश्न और भक्ति का माहौल था। पूरा शहर राममय होकर झूम रहा था। इसी बीच डीजे पलटने की घटना के बाद मातम छा गया। शहर के विभिन्न रास्ते से होकर मैना बगीचा जाने वाला रामनवमी जुलूस को आधे रास्ते से ही लौटना पड़ा।