जिला प्रशासन की बड़ी कारवाई: कोक इंडस्ट्री में 200 टन और ट्रक में 8 टन लोड अवैध कोयला जब्त

धनबाद । उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री वरुण रंजन के निर्देश के आलोक में जिला खनन पदाधिकारी श्री मिहीर सालकर के निर्देशानुसार खान निरीक्षक श्री विनोद प्रमाणिक ने आज दोपहर बलियापुर स्थित मेसर्स जय माता कोक इंडस्ट्री की औचक जांच की।

जांच के क्रम में वहां स्टोर किया गया लगभग 200 टन कच्चा कोयला बिना परिवहन चालान के पाया गया। साथ ही ट्रक संख्या यूपी 65 जीटी 1989 पर लोड किया जा रहा लगभग 8 टन कच्चा कोयला भी जब्त किया गया।

इस संबंध में खान निरीक्षक ने बताया कि उपायुक्त के निर्देश पर जिले में कोयले के अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन के विरुद्ध जिला खनन ट्रांसपोर्ट द्वारा लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में आज दोपहर बलियापुर के उक्त कोक इंडस्ट्री में औचक जांच की गई। जांच के क्रम में देखा गया कि उपरोक्त ट्रक में कच्चा कोयला लोड किया जा रहा था। जांच दल ने ट्रक के ड्राइवर महेश कुमार, जो उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले का रहने वाला है, को पकड़ लिया। ड्राइवर ने बताया कि यहां से ट्रक पर कोयला लोड कर उसे कानपुर ले जाना था।

ट्रक पर लगभग 8 टन कच्चा कोयला लोड किया जा चुका था। साथ ही कोक इंडस्ट्री में लगभग 200 टन कच्चा कोयल बिना परिवहन चालान के आया गया। ट्रक ड्राइवर को बलियापुर थाना को सुपुर्द किया गया है।

साथ ही ट्रक चालक, वाहन मालिक, ट्रक के उपचालक, मैसर्स जय माता कोक इंडस्ट्रीज के प्रोपराइटर मनीष कुमार अग्रवाल एवं इसमें सम्मिलित अन्य लोगों के विरुद्ध एमएमडीआर एक्ट 1957 की धारा 21 एवं द झारखंड मिनिरल्स प्रिवेंशन ऑफ़ इलीगल माइनिंग ट्रांसपोर्टेशन एंड स्टोरेज रूल्स, 2017 के नियम 13 एवं आईपीसी की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत प्राथमिक दर्ज करने के लिए बलियापुर थाना को आवेदन दिया है।

संयुक्त शिक्षक मोर्चा की दो टूक.. प्रोन्नति और अंतर जिला स्थानांतरण सहित 6 सूत्री मांग पर सरकार जल्द ले फैसला, अन्यथा....

Related Articles

close