बड़ा हमला : इंस्पेक्टर के बाद अब जवान की भी गोली मारकर हत्या, तीन दिन के भीतर दूसरा बड़ा हमला, अलर्ट पर फोर्स

जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों का सिलसिला थम नहीं रहा है। तीन दिन के भीतर आतंकी हमले में इंस्पेक्टर व जवान सहित चार लोगों की मौत हो चुकी है। रविवार को जहां एक इंस्पेक्टर को आतंकियों ने गोली मार दी थी, वहीं मंगलवार को एक जवान को गोली मार दी गयी। आतंकियों ने एक पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी। बीते तीन दिनों में ये तीसरा हमला है।

फिलहाल इलाके को खाली करवाकर सुरक्षाबल वहां सर्च ऑपरेशन चला रही है। जानकारी के मुताबिक, जम्मू कश्मीर के बारामूला में कुछ अज्ञात बंदूकधारियों ने हेड कॉन्सटेबल मोहम्मद डार की जान ली। मोहम्मद डार को उनके घर के पास गोली मारी गई। डार पीसीआर में तैनात थे। गोलीबारी के बाद उनको इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। आतंकियों के हौसले बीते कुछ दिनों में बढ़े हैं।

तीन दिनों में ये तीसरा हमला है. इन हमलों में दो लोगों की जान जा चुकी है। रविवार को एक पुलिस अफसर पर गोलीबारी हुई थी, फिलहाल उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं सोमवार को पुलवामा जिले में उत्तर प्रदेश के शख्स की गोली मारकर जान ली गई थी. वह वहां मजदूरी करता था।

रविवार को इंस्पेक्टर को मारी गयी थी गोली
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में रविवार को ईदगाह इलाके में एक आतंकी ने पुलिस इंस्पेक्टर को तीन गोलियां मारी थी। गोलियां पेट, गर्दन और आंख में लगी। इंस्पेक्टर मसरूर अली वानी येचिपोरा ईदगाह इलाके के रहने वाले थे। हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन TRF ने ली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हमला उस समय हुआ, जब मसरूर वानी स्थानीय लड़कों के साथ क्रिकेट खेल रहे थे। आतंकियों ने उन्हें गोली मार दी।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story