झारखंड में BJP को बड़ा झटका : बीजेपी के दिग्गज नेता हुए काँग्रेस में शामिल, रांची लोकसभा से मिल सकता है टिकट
रांची : बीजेपी के पूर्व सांसद राम टहल चौधरी कांग्रेस में हुए शामिल. झारखंड कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने दिलायी सदस्यता. चौधरी ने कहा कांग्रेस की मीटिंग से प्रभावित होकर मैंने कांग्रेस ज्वाइन की. भाजपा ने मुझसे कहा चुनाव की 2 महीने पहले आप चुनाव नहीं लड़ोगे. यह तानाशाही रवैया था उस वक्त हमने बीजेपी से रिजाइन किया और निर्दलीय चुनाव लड़ा.
काँग्रेस में शामिल होने के साथ ही यह तय हो गया है कि सुबोधकांत सहाय की जगह लोकसभा चुनाव 2024 में रांची संसदीय सीट से रामटहल चौधरी ही चुनाव लड़ेंगे. वह दिल्ली में कांग्रेस पार्टी का दामन थामेंगे. कांग्रेस सूत्रों ने इसकी पुष्टि कर दी है.
रामटहल चौधरी कुड़मियों के बड़े नेता हैं और लंबे तक भाजपा के कद्दावर नेता रहे. उन्होंने कई बार सुबोधकांत सहाय को चुनाव में पराजित किया. इस♪) सुबोधकांत सहाय का टिकट काटकर रामटहल चौधरी को टिकट देने का फैसला कांग्रेस पार्टी ने किया है. इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि रांची लोकसभा क्षेत्र में महतो वोटर्स की संख्या बहुत अधिक है.