Big ब्रेकिंग : 6 छात्रों की मौत, लौटवा डैम में डूबने से 6 छात्रों की मौत,CM हेमंत सोरेन ने जताया शोक

हजारीबाग : जिले के इचाक थाना क्षेत्र नेशनल पार्क के समीप लौटवा डैम में छह बच्चों के डूबने से मौत हो गई। लोटवा डैम नहाने के दौरान बारहवीं के सात छात्र डूब गये हैं. इनमें से एक छात्र तैरकर बाहर निकल गया, जिसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं छह छात्रों के गहरे पानी में डूबने की आशंका है.

स्थानीय गोताखोरों की मदद से अभी तक तीन शव निकाले जा चुके हैं. अन्य तीन छात्रों की तलाश जारी है. हजारीबाग से लोटवा डैम की दूरी 20 किलोमीटर है. डैम में डूबे सभी छात्र माउंट एगमाउंट स्कूल के बताये जा रहे हैं. सभी घर से स्कूल जाने की बात कहकर निकले थे.

मृतकों में सुमित कुमार, शिवसागर, इसान सिह, प्रवीण यादव और मयंक शामिल हैं. वहीं एक छात्र सोनू कुमार किसी तरह तैर कर बाहर निकल गया. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सभी छात्र प्लस टू के छात्र हैं, जो हजारीबाग के माउंट एग्माउंट स्कूल में पढ़ते थे. सात छात्र अपने घर से स्कूल जाने के लिए निकले, लेकिन स्कूल नहीं जाकर हजारीबाग से लगभग 30 किलोमीटर दूर नहाने के उद्देश्य से लोटवा डैम पहुंच गए. नहाने के दौरान सभी बच्चे गहरे पानी में चले गए. इनमें से पांच छात्रों को शव बरामद कर लिये गये हैं. वहीं एक छात्र की तलाश गोताखोर कर रहे हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद जिला प्रशासन के अधिकारी और कई समाजसेवी घटनास्थल पर पहुंचे.

जिला परिषद अध्यक्ष उमेश मेहता ने बताया कि माउंट एग्मोंट स्कूल, हजारीबाग के छात्र थे. सभी छात्र तीन बाइक पर लोटवा डैम घूमने के लिए आया हुआ था. सबसे पहले दो बच्चे नहाने के लिए डैम में उतरे और इसी बीच दोनों डूबने लगे. जिसके बाद बचाने के लिए बाकी बच्चे डैम में खूद गए. फिलहाल, गोताखोरों को भी सूचना दे दी गई है. प्रशासन के लोग भी यहां मौजूद है. फिलहाल, तलाश की जा रही है.

लोटवा डैम हादसे पर सीएम ने जताया दु:ख

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हजारीबाग के लोटवा डैम हादसे पर दुख जताया है. ट्वीट कर उन्होंने कहा, हजारीबाग जिले के लोटवा डैम में छह बच्चों के डूबने की दुःखद खबर से मन व्यथित है. जिला प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है. परमात्मा, हादसे में मरने वाले बच्चों की आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दें.

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story

COPYRIGHT 2024

Powered By Blink CMS