BIG BREAKING : उपायुक्त कार्यालय के प्रधान लिपिक को ACB की टीम ने 4 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा

धनबाद । डीसी कार्यालय के प्रधान लिपिक कृष्ण नंदू चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया है. वे रिकॉर्ड रूम मे पदस्थापित थे. एसीबी ने उन्हें 4 हजार रुपए रंगेहाथ ऱिश्वत लेते हुए पकड़ा है.

क्या है मामला

एसीबी ने उपायुक्त कार्यालय के रिकॉर्ड रूम में कार्यरत प्रधान लिपिक कृष्ण नंदू चौधरी को 4 हजार रूपये घूस लेते हुए गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए जाने के बाद प्रधान लिपिक को एसीबी की टीम उसके मास्टरपाड़ा स्थित आवास पर ले गई. बताया जा रहा कि एसीबी को रिकॉर्ड रूम के प्रधान लिपिक के खिलाफ शिकायत मिली थी. जिसके आलोक में धनबाद एसीबी की टीम ने शनिवार को उपायुक्त कार्यालय के निचले तल्ले में स्थित रिकॉर्ड रूम की निगरानी में जुटी हुई थी.

टीम ने सुनियोजित तरीके से कार्यालय की घेराबंदी कर प्रधान लिपिक कृष्णा नंदू चौधरी को दबोच लिया. एसीबी के अधिकारियों ने बाद में बताया कि मनियाडीह निवासी उमेश सिंह के द्वारा प्रधान लिपिक कृष्ण नंदू चौधरी के रिश्वत मांगे जाने की शिकायत आवेदन के जरिए मिली थी.

क्या थी शिकायत

अपनी शिकायत में उमेश सिंह ने एसीबी को बताया था कि सर्वे खतियान की कॉपी लेने को लेकर उन्होंने जिला अभिलेख कार्यालय में आवेदन दिया गया था. सर्वे खतियान के एवज में कृष्ण नंदू चौधरी के द्वारा 6 हज़ार रुपए की मांग की गई थी. लेकिन 4 हजार रूपए देने का तय किया गया था. इसी क्रम में आज एसीबी के द्वारा एक टीम गठन कर 4 हजार रुपए लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया.

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story