Big Breaking: पूर्व DGP को किसने मारा?पत्नी, बेटी गिरफ्तार, पूछताछ शुरू
Big Breaking: Who killed former DGP? Wife, daughter arrested, interrogation begins

Big Breaking: कर्नाटक के पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओम प्रकाश की रविवार को उनके बेंगलुरु स्थित आवास पर हत्या कर दी गई। 1981 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रहे ओम प्रकाश का शव खून से लथपथ हालत में घर के अंदर मिला। शुरुआती जांच में पुलिस को हत्या की आशंका है और शक की सुई उनकी पत्नी पर घूम रही है। घटना के वक्त पत्नी और बेटी घर में मौजूद थीं। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
अधिकारियों ने बताया कि ओम प्रकाश की पत्नी पल्लवी ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे. एचएसआर लेआउट स्थित उनके तीन मंजिला घर के ग्राउंड फ्लोर पर शव खून से लथपथ पड़ा मिला. पुलिस ने घटना के संबंध में प्रकाश की पत्नी और बेटी से पूछताछ शुरू कर दी है।
मूल रूप से बिहार के चंपारण के रहने वाले 68 वर्षीय ओम प्रकाश 1981 बैच के आईपीएस अधिकारी थे. वह कर्नाटक होम गार्ड्स और फायर ब्रिगेड के महानिदेशक थे. उन्होंने 2015 से 2017 तक राज्य के पुलिस महानिदेशक के रूप में भी काम किया था. ओम प्रकाश ने भूविज्ञान में एमएससी की डिग्री हासिल की थी।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रिटायर्ड डीजीपी ने पहले भी अपने कुछ करीबी सहयोगियों से अपनी जान को खतरा होने की चिंता जताई थी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस को परिवार के किसी करीबी सदस्य पर रिटायर्ड पुलिस अधिकारी की हत्या में शामिल होने का संदेह है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।