BIG BREAKING: VIDEO भारतीय सेना के जवानों ने उरी सेक्टर में तीन आतंकवादियों को मार गिराया…घुसपैठ की कोशिश नाकाम..
उरी जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में एलओसी पर सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। भारतीय सुरक्षा बल के जवानों ने 3 आतंकवादियों को भी मार गिराया है। आतंकवादियों ने उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के उरी सेक्टर के कमलकोट इलाके में मदियान नानक चौकी के पास एलओसी के इस तरफ से घुसने की कोशिश कर रहे थे। भारतीय जवान पूरी तरह से मुस्तैद थी। घुसपैठ की कोशिश करने के दौरान तीनों आतंकवादियों को मार गिराया गया है। आतंकियों के पास से गोला बारूद बरामद कर लिया गया है।
भारतीय सेना के अधिकारी की ओर से मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तानी आतंकवादी 25 अगस्त को उरी सेक्टर से भारत में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे। खुफिया जानकारी मिलने के बाद इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस गैजेट्स द्वारा आतंकवादियों का पता लगाया गया। सेना के चौकस जवानों ने तीन आतंकवादियों को फौरन मार गिराया।