बिग ब्रेकिंग : 1 घंटे में 1000 से ज्यादा भूकंप के झटका, दहशत का माहौल

बिग ब्रेकिंग : दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में भूकंप आते रहते हैं. भूकंप से होने वाली तबाही को लोगों ने बेहद करीब से देखा है. हाल के दिनों में दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में भूकंप के झटके भी महसूस किए गए. हालांकि, हमारे यहां जो भूकंप के झटके आए, वो बस दिन में एक बार ही रिकॉर्ड किए. मगर एक जगह ऐसी है, जहां 1000 से ज्यादा बार भूकंप के झटके आए हैं. इसकी वजह से इस जगह को पूरी तरह से बंद करना पड़ा है.

दरअसल, यूरोपीय देश आइसलैंड में एक फेमस टूरिस्ट स्पॉट है, जिसे ब्लू लगून के तौर पर जाना जाता है. इसे पर्यटकों के लिए 16 नवंबर तक बंद कर दिया गया है. आइसलैंड के मौसम विभाग के मुताबिक, रेक्जनेस प्रायद्वीप क्षेत्र में पिछले 24 घंटे के दौरान 1400 के करीब भूकंप के झटके रिकॉर्ड किए गए हैं. इसमें से सात भूकंप के झटके ऐसे थे, जिनकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर तीव्रता चार या उससे ज्यादा मापी गई है. जिस जगह पर भूकंप आ रहे हैं, वहीं पर ब्लू लगून भी मौजूद है.

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story