BIG BREAKING: हेमंत सरकार को झटका… 1932 खतियानी विधेयक राज्यपाल ने लौटाया..

रांची। राज्य की हेमंत सरकार को एक और झटका लगा है। 1932 के खतियानी विधेयक को राज्यपाल ने पुनर्विचार के लिए लौटा दिया है। इस फैसले के बाद हेमंत सरकार में मायूसी का दौर जारी है। हेमंत सरकार इसे राजनीति की दृष्टिकोण से देख रही है। फिलहाल राज्य सरकार की तरफ से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

आपको बता दें बहुचर्चित लिफाफे मामले के बीच विधानसभा में विशेष सत्र बुलाकर 1932 की खतियानी विधेयक को विधानसभा में पारित किया था। इस विधेयक को पारित कर हेमंत सोरेन ने बड़ा राजनीतिक दांव खेला था। विधानसभा में पारित इस विधेयक को राज्यपाल की मंजूरी के लिए राजभवन भेजा गया था। परंतु राज्यपाल रमेश बैस ने इस विधेयक में कई खामियां की ओर इंगित करते हुए पुनर्विचार के लिए वापस कर दिया है।

…आखिर क्यों छोड़ना पड़ गया JSSC चेयरमैन को पद ? DGP का ओहदा संभालने वाले नीरज सिन्हा से क्या JSSC ….

Related Articles

close