BIG BREAKING: लातेहार के वरिष्ठ पत्रकार जावेद अख्तर पर चलाई गोली... होटल में छुपकर बचाई जान....

लातेहार : बालूमाथ के वरिष्ठ पत्रकार जावेद अख्तर पर रविवार को दोपहर लगभग 3:30 बजे माधव ढाबा में दिनदहाड़े गोली चलाई गई। जिससे पत्रकार जावेद अख्तर बाल-बाल बच गये। पत्रकार जावेद अख्तर ने बताया कि मैं माधव ढाबा में बैठा हुआ था। इसी बीच पलामू जिला के पांकी थाना के ध्रुव छतरपुर निवासी अनिल सिंह इनोवा गाड़ी से पहुंचे उसके साथ एक अन्य व्यक्ति भी साथ में था।

जावेद अख्तर ने बताया की अनिल सिंह से मेरी बात हो ही रही थी की इसी बीच इनोवा गाड़ी से उतरकर एक व्यक्ति हमसे पूछा कि आप जावेद अख्तर पत्रकार हैं। मेरे द्वारा हां कहने पर इनोवा गाड़ी से राइफल निकाला और सीधा गोली चला दिया। मैं बाल- बाल बच गया और चिल्लाते हुए माधव ढाबा के अंदर चले गए। दूसरी बार भी गोली मारने का प्रयास किया और जावेद अख्तर भागकर होटल के अंदर छुप गए। इनोवा गाड़ी से बैठकर पांकी की ओर फरार हो गया।

घटना की सूचना पाकर बालूमाथ एसडीपीओ अजीत कुमार पुलिस इंस्पेक्टर शशी रंजन दल बल के साथ पहुंचे। घटना के बाद आसपास के सभी थाना द्वारा वाहन चेकिंग अभियान लगाया गया। इसी बीच हेरहज थाना प्रभारी मुकेश चौधरी द्वारा इनोवा गाड़ी को जब्त कर लिया गया तथा उसमें बैठे अनिल सिंह एवं गोली चलाने वाले आरोपी को 2 राइफल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।

पत्रकार जावेद अख्तर ने बताया कि गोली चलाने वाला व्यक्ति किस कारण से गोली चलाया है। यह हमें भी मालूम नहीं है। लेकिन हम लोग आए दिन अखबार में कई तरह के समाचार प्रकाशित करते रहते हैं। हो सकता है इस कारण से गोली चलाया गया होगा। इधर बालूमाथ एसडीपीओ अजीत कुमार ने कहा कि अनिल सिंह समेत गोली चलाने वाले आरोपी को पकड़ लिया गया है। पुलिस सारे पहलुओं को एक साथ रख कर जांच कर रही है। गोली चलने की घटना की सूचना पाकर बालूमाथ के सैकड़ों लोग माला ढाबा पहुंचकर जावेद अख्तर का कुशलक्षेम पूछा। घटना के बाद जावेद अख्तर दहशत में है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story