बिग ब्रेकिंग….. जब CM हेमंत सोरेन के काफिला से अचानक बाइक की हो गई टक्कर, जानिए फिर क्या हुआ

रांची। सीएम हेमंत सोरेन के काफिला के सामने अचानक एक बाइक सवार आ गया. यह घटना गुरुवार की दोपहर डोरंडा थाना क्षेत्र के हरमू बाईपास रोड स्थित डीपीएस चौक के पास हुआ है. जहां विधानसभा से सीएम अपने कांके रोड स्थित आवास जा रहे थे. इसी दौरान सेल टाउनशिप से निकले सीएम के काफिले के सामने अचानक से बाइक सवार आ गया और वह सीएम के काफिले के पायलट वाहन से टकरा गया. जिसके बाद वह गिर गया. युवक को मामूली चोट भी आई.

कुछ दिन पहले भी सीएम के काफिले को ब्रेक लगाना पड़ा था

इससे ठीक कुछ दिन पहले ही शहर के अति व्यस्ततम सड़क व संवेदनशील किशोरगंज चौक से ठीक पहले मुख्यमंत्री के काफिले को ब्रेक लगाना पड़ा. दरअसल बीते नौ दिसंबर को सीएम हेमंत सोरेन देवघर से बिरसा मुंडा एयरपोर्ट लैंड करने के बाद मुख्यमंत्री आवास के लिए रवाना हुए थे.

जैसे ही उनका काफिला हरमू मुक्तिधाम से आगे बढ़ा तो सड़क जाम थी. ट्रैफिक बाधित रहने के कारण सीएम के काफिले को ब्रेक लगाना पड़ा था. वहीं सीएम की सुरक्षा में तैनात अधिकारी दौड़ पड़े. जिसके बाद किशोरगंज ट्रैफिक पोस्ट पर तैनात ट्रैफिक के जवान भी हरकत में आए. जिसके बाद जाम हटवाया गया और काफिले को गंतव्य के लिए रवाना किया गया था.

VIDEO....और मंत्री इरफान अंसारी ने मासूम चांदनी को लिया गोद, जन्म के साथ ही नवजात के सर से उठा मां का साया, फिर मंत्री ने ..

Related Articles

close