BRP-CRP के मानदेय को लेकर हेमंत सरकार का बड़ा फैसला, अब नहीं होगी मानदेय भुगतान में कोई दिक्कत
रांची। शिक्षा विभाग के अंतर्गत काम करने वाले BRP-CRP को लेकर राज्य सरकार बड़ा फैसला लिया है। बीआरपी व सीआरपी के वेतन-भत्तों में अब दिक्कतें नहीं आयेगी। समग्र शिक्षा विभाग के तहत काम करने वाले बीआरपी-सीआरपी की मानदेय बढोत्तरी की अतिरिक्त राशि को राज्य सरकार ने राज्य योजना मद से भुगतान करने का फैसला लिया है। बुधवार को कैबिनेट की बैठक में इस पर मुहर भी लग गयी ।
दरअसल कुछ माह पूर्व राज्य सरकार ने प्रखंड साधनसेवी यानि बीआरपी एवं संकुल साधनसेवी यानि सीआरपी के मानदेय में बढ़ोत्तरी का फैसला लिया था। ये बढ़ोत्तरी लगभग 25 प्रतिशत की थी। मानदेय में इस बढोतरी का केंद्र सरकार की तरफ से अतिरिक्त भुगतान नहीं हो रहा था, लिहाजा मानदेय में दिक्कतें आ रही थी। अब सरकार ने ये फैसला लिया है कि जो मानदेय बढोत्तरी का सरकार ने फैसला लिया है। उस अतिरिक्त मानदेय का भुगतान राज्य योजना मद से किया जायेगा।
आपको बता दें कि प्रदेश में 745 प्रखंड साधन सेवी कार्यरत हैं, वहीं 2279 संकुल साधन सेवी पदस्थ हैं।राज्य सरकार ने मानदेय में बढोत्तरी का ये फैसला काफी पहले लिया था, लेकिन उस अतिरिक्त राशि का भुगतान केंद्र सरकार की तरफ से नहीं किया जा रहा था,लिहाजा राज्य सरकार ने इसकी प्रतिपूर्ति अब राज्य योजना मद से करने का फैसला लिया है। इससे अब इनके मानदेय में दिक्कत नहीं आयेगी।