राज्य सरकार का बड़ा फैसला : सरकारी कर्मचारियों को अब मिलेगी एडवांस सैलरी, देश में पहली बार सिस्टम लागू

जयपुर : राजस्थान के राज्य कर्मचारियों को सीएम अशोक गहलोत की तरफ से एक और राहत मिली है. अब कर्मचारियों को वेतन का अग्रिम भुगतान मिल सकेगा. सीएम अशोक गहलोत ने 'अर्न्स सैलेरी एडवांस ड्रॉल एक्सेस स्कीम को मंजूरी दी है. स्कीम की कार्यवाही की जिम्मेदारी राजस्थान फाइनेंशियल डिलेवरी लिमिटेड के पास होगी. कर्मचारी इस स्कीम का 1 जून 2023 से ले सकेंगे.

सीएम अशोक गहलोत के इस निर्णय से कर्मचारियों को बड़ी राहत मिली है। राजस्थान सरकार के अधिकारियों व कर्मचारियों को अब आकस्मिक जरूरी खर्च के लिए इधर-उधर से जुगाड़ करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अधिकारी-कर्मचारी सरकार से अपने वेतन की आधी राशि एडवांस ले सकेंगे और एक बार में बीस हजार रुपए का अधिकतम भुगतान किया जाएगा। यह व्यवस्था एक जून से लागू हो गई है। अग्रिम वेतन सुविधा उपलब्ध कराने वाला राजस्थान देश का पहला राज्य है।

अगले महीने की सैलरी में होगा एडजस्ट

राज्य सरकार की इस स्कीम के तहत कर्मचारियों को महीने के अंत से पहले ही आनुपातिक रूप से वेतन का अग्रिम भुगतान किया जा सकेगा. कार्मिक को किए अग्रिम भुगतान की कटौती अगले माह के वेतन में से अडजस्ट की जाएगी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा वर्ष 2023-24 के राज्य बजट में इस संबंध में घोषणा की गई थी. इसके अलावा राज्य सरकार के कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन स्कीम से राहत देने के बाद JCTSL के कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन स्कीम मिलेगा. JCTSL के सीएमडी अजिताभ शर्मा ने आदेश जारी किए हैं।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story