गम्हरिया में बड़ा खुलासा : नकली शराब की फैक्ट्री का पर्दाफाश…पुलिस ने की छापेमारी!
big-disclosure-in-gamhariya-fake-liquor-factory-exposed-police-raided

गम्हरिया : झारखंड के सराकेला-खरसावां जिला स्थित गम्हरिया थाना क्षेत्र में पुलिस को नकली शराब के खिलाफ चलाए गए अभियान में बड़ी सफलता मिली है। गुप्त सूचना पर कमलपुर गांव में छापेमारी करते हुए पुलिस ने एक मिनी शराब फैक्ट्री का पर्दाफाश किया। इस फैक्ट्री में नकली विदेशी शराब का निर्माण किया जा रहा था, और पुलिस ने भारी मात्रा में नकली शराब और शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाली सामग्री भी बरामद की है।
गुप्त सूचना पर पुलिस की छापेमारी
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कमलपुर गांव में एक घर पर छापेमारी की। यहां झरी कैवर्त के घर में गोविंदा कैवर्त नामक तस्कर द्वारा अवैध तरीके से नकली शराब का कारोबार चलाया जा रहा था। छापेमारी में पुलिस ने न केवल नकली शराब के दर्जनों बोतलें बरामद की, बल्कि शराब बनाने के उपकरण और अन्य सामग्री भी जब्त की।
तस्कर गोविंदा फरार
हालांकि पुलिस की कार्रवाई की भनक तस्कर गोविंदा कैवर्त को लग गई थी, जिसके बाद वह मौके से फरार होने में सफल रहा। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश शुरू कर दी है।
गम्हरिया पुलिस की बड़ी कामयाबी
गम्हरिया पुलिस की इस सफलता से इलाके में नकली शराब के कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि अवैध शराब के धंधे को जड़ से समाप्त करने के लिए उनकी ओर से और भी कठोर कदम उठाए जाएंगे।