शिक्षक अभ्यर्थियों का बड़ा फर्जीवाड़ा : फर्जी सूचना और गलत सर्टिफिकेट पर हो गये शिक्षक भर्ती में चयनित, खुलासे के बाद मचा हड़कंप, आयोग ने बैन का थमाया नोटिस
पटना। 59 BPSC चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों की मुश्किलें बढ़ गयी है। फर्जी सर्टिफिकेट के आधार पर चयनित हुए 59 अभ्यर्थियों को BPSC ने 5 साल के लिए बैन करने का नोटिस जारी किया है। दरअसल इन अभ्यर्थियों ने ना सिर्फ BPSC की तरफ से जारी आवेदन में फर्जी सूचनाएं भरी, बल्कि उसके एवज में गलत सर्टिफिकेट भी अटैच किये।
फर्जी और गलत सर्टिफिकेट के आधार पर इन सभी को परीक्षा में शामिल होने का मौका भी मिल गया और ये सभी चयनित भी हो गये।
ज्वाइनिंग से पहले हुए सर्टिफिकेट वैरिफिकेशन में सभी का फर्जीवाड़ा सामने आ गया। BPSC ने अपने नोटिस में साफ कहा है कि उचित सर्टिफिकेट नहीं होने के बाजवूद और विज्ञापन की शर्तो को पूरा नहीं करने के बावजूद आवेदन भरा गया।
नोटिस के मुताबिक गलत बयानबाजी और फर्जी सूचनाओं के आधार पर सरकारी नौकरी पाने की कोशिश की गयी है, जो अपराध की श्रेणी में आता है।
आयोग ने सभी को नोटिस जारी कर 15 दिन के भीतर जवाब देने को कहा है। 30 नवंबर तक जवाब नहीं आने पर आयोग की तरफ से अभ्यर्थियों को 5 साल के लिए बैन करने की कार्रवाई की जायेगी।