बड़ी पहल : बच्चों का खुलेगा बैंक खाता, पांच दिन खाएंगे अंडा, रसोईया को भी…
रांची । प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना ( मिड डे मिल) के तहत अब बच्चों को सप्ताह में 5 दिन अंडा या फल उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए प्रति छात्र 6 रुपए की दर से राशि स्कूलों को भेजी गई है अभी तक इस योजना के तहत छात्रों को सप्ताह में 2 दिन ही अंडा या फल उपलब्ध कराया जाता था। हेमंत सोरेन ने सभी जिलों में मिड डे मील के लिए फॉर्टीफाईड चावल उपलब्ध कराने का भी निर्णय लिया है।
फोर्टीफाइड चावल खाएंगे अब अभी स्कूली छात्र
स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के पदाधिकारियों के अनुसार, फोर्टीफाइड चावल में आयरन, विटामिन b12, फोलिक एसिड को शामिल किया जाता है। 50 किलोग्राम चावल की एक बोरी में 49. 5 किलोग्राम सामान्य चावल एवं 500 ग्राम फोर्टीफाइड चावल मिलाया जाता है। वर्तमान में प्राथमिक शिक्षा में 100 ग्राम चावल एवं उच्च प्राथमिक कक्षा में 150 ग्राम चावल प्रति छात्र उपलब्ध करया जाता है।
रसोईया को अब हर वर्ष 500 रुपए और मिलेंगे
राज्य सरकार इस योजना के तहत रसोईया सह सहायिक को प्रतिमाह दो हजार रुपए देती हैं। अब सभी रसोईया को प्रतिवर्ष 500 रुपए और मिलेंगे।
कैंप लगाकर खुलेंगे बच्चों के बैंक खाते
झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले सभी छात्र छात्राओं का बचत बैंक खाता कैंप लगाकर खोलने का निर्णय लिया है। इसके लिए जिलावार तिथियां तय कर जिलों को आबश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। वैसे छात्र छात्राएं, जिनका बचत बैंक खाता अब तक नहीं खुला है, वे अपने नजदीकी प्रखंड संसाधन केन्द्र में निर्धारित तिथि में जाकर बचत बैंक खाता निःशुल्क ओर जीरो बैलेंस के साथ खुलवा सकते है।