PM मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक: प्रधानमंत्री के काफिले के आगे कूदा युवक, सुरक्षकर्मियों ने दौड़ाकर पकड़ा, मचा हड़कंप

वाराणसी। पीएम में सुरक्षा में तैनात जवानों में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक युवक प्रधानमंत्री मोदी के काफिले के आगे कूद गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में इसी बड़ी चूक सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े हो गये। वाकया, वाराणसी में रुद्राक्ष सेंटर के बाहर का है।

प्रधानमंत्री यहां एयरपोर्ट के लिए रवाना ही हुए थे। इसी दौरान एक युवा उनके काफिले के आगे कूद गया। वह पीएम की गाड़ी से बमुश्किल 10 फीट की दूरी पर था। पुलिसकर्मियों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। SPG उससे पूछताछ कर रही है।युवक भाजपा का कार्यकर्ता बताया जा रहा है।
युवक गाजीपुर जिले का रहने वाला है। वह सेना में नौकरी की मांग को लेकर पीएम से मिलना चाहता था। हालांकि इस बात की अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। युवक पास से भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यक्रम का आईडी कार्ड बरामद हुआ है।

आपको बता दें कि आज प्रधानमंत्री ने सबसे पहले उन्होंने 450 करोड़ की लागत से तैयार क्रिकेट स्टेडियम का आधारशिला रखी। इस कार्यक्रम में क्रिकेट के लीजेंड सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, दिलीप वेंगसरकर भी मंच पर मौजूद रहे। इस दौरान सचिन ने पीएम मोदी को नमो लिखी जर्सी भी भेंट की।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story