झारखंड में भी मिलेंगे खटाखट पैसे… जब राहुल गांधी ने भाषण रोक कर पूछा सवाल, और किया ये ऐलान

You will get good money in Jharkhand too... When Rahul Gandhi stopped his speech and asked a question, and made this announcement

जमशेदपुर। संसद में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने चुनावी प्रचार में कदम रखा।जमशेदपुर पहुंचे राहुल गांधी ने बन्ना गुप्ता और अजय कुमार के पक्ष में प्रचार किया। इस दौरान उन्होंने मोदी और बीजेपी पार्टी पर जमकर बरसे।

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के प्रचार में जमशेदपुर पहुंचे राहुल गांधी ने चुनावी सभा को संबोधित किया. राहुल गांधी ने जमशेदपुर पश्चिम सीट से कांग्रेस प्रत्याशी बन्ना गुप्ता और जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट से डॉ. अजय कुमार के पक्ष में चुनाव प्रचार किया. इस सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने भाजपा और केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर प्रहार किया.

राहुल गांधी ने किया ये ऐलान

राहुल गांधी ने क्ष की चुनाव जीतने पर हर महिला को 2500 रुपए हर महीने खटाखट देगी. इसके अलावा सात किलो राशन हर महीने, 450 रुपए का गैस सिलेंडर, गरीबों के धान के लिए 3500 रुपए और 15 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा भी लोगों को दिया जाएगा.

राहुल गांधी ने वादा किया कि जीतने के बाद उनकी सरकार हर ब्लॉक में एक डिग्री कॉलेज और हर डिस्ट्रिक्ट में एक प्रोफेशनल कॉलेज बनाया जाएगा. राहुल गांधी ने कहा कि उनकी सरकार आई तो 10 लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा.

संविधान खत्म करना चाहती है बीजेपी

राहुल गांधी ने एक बार फिर से कहा कि बीजेपी संविधान को खत्म करना चाहती है. इसके अलावा राहुल गांधी ने जीएसटी को लेकर सरकार को घेरा. उन्होंने अपना भाषण रोककर एक सरदार जी से सवाल करना शुरू कर दिया. फिर उन्होंने उनसे पूछा कि आपकी शर्ट कितने की है.

बीच में रोका भाषण,पूछा सवाल

राहुल गांधी ने बताया कि अगर 500 रुपए की शर्ट पर आम आदमी जितना जीएसटी भरता है, उतना ही जीएसटी एक अरबपति भी भरता है, ये गलत है. ये गलत जीसएटी का नतीजा है. राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी ने गरीबों का कर्ज माफ नहीं किया बल्कि पूंजीपतियों का कर्ज माफ किया.

राहुल गांधी ने अपने अंदाज में कहा कांग्रेस नीत विपक्षी गठबंधन- INDIA ने तय किया है कि जितना पैसा इन लोगों ने अरबपतियों को दिया है, उतना पैसा हम आपके बैंक खाते में डालेंगे। राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद, इंडिया ब्लॉक की सरकार झारखंड की महिलाओं के बैंक खाते में हर महीने 2500 रुपये डालेगी। उन्होंने अपने लोकप्रिय अंदाज में कहा, ‘1 जनवरी, फरवरी, मार्च, अप्रैल, मई, जून, जुलाई, अगस्त और सितंबर को आपके बैंक खाते में 2500 रुपये आएंगे ‘खटा-खट, खटा-खट।’

Related Articles

close