बड़ी खबर: भारत का डिजिटल पलटवार…डॉन, जियो न्यूज समेत 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल बैन…

नई दिल्ली : पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत का पाकिस्तान पर पलटवार जारी है। सिंधु जल संधी के सस्पेंशन के बाद अब गृह मंत्रालय की सिफारिशों पर भारत सरकार ने डॉन न्यूज, समा टीवी, आर्य न्यूज, जियो न्यूज सहित 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर प्रतिबंध लगा दिया है। बैन होने वाले चैनलों में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का भी यूट्यूब चैनल भी है।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 26 सैलानियों की हत्या के बाद भारत में उबाल है। ऐसे में पहलगाम आतंकवादी घटना की पृष्ठभूमि में भारत, उसकी सेना और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ भड़काऊ और सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील सामग्री, झूठे और भ्रामक बयान और गलत सूचनाएं पाकिस्तान के न्यूज चैनल और यूट्यूब के जरिए प्रसारित की जा रही हैं। गृहमंत्रालय के आदेश पर सूचना प्रसारण मंत्रायल ने 16 यूट्यूब पर बैन लगा दिया है।
भारत सरकार के फैसले के बाद अब भारतीय यूट्यूब यूजर्स शोएब अख्तर, आरज़ू काज़मी और सैयद मुज़म्मिल शाह जैसे पाकिस्तानी चैनलों को नहीं देख पाएंगे। भारत सरकार की तरफ से एक्शन लिए जाने के बाद यूट्यूब पर पाकिस्तानी चैनलों को सर्च करने पर कुछ इस तरह के टेक्स्ट के साथ का पेज नजर आ रहा है। राष्ट्रीय सुरक्षा या सार्वजनिक व्यवस्था से संबंधित सरकार के आदेश के कारण यह कंटेंट मौजूदा वक्त में इस देश में उपलब्ध नहीं है। सरकारी निष्कासन अनुरोधों के बारे में अधिक जानकारी के लिए, कृपया ळववहसम पारदर्शिता रिपोर्ट पर जाएं।
बता दें, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद हर भारतीय को इस बात का इंतजार है कि देश कब और कैसे इसके गुनहगारों को सजा देगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले ही आतंक के सरगनाओं को मिट्टी में मिलाने की बात कर चुके हैं। बीते दिन भी ’मन की बात’ भी उन्होंने आतंकियों को कठोरतम सजा देने और पीड़ितों को न्याय देने की बात दोहराई थी। इस बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज उनसे अहम मुलाकात करने वाले हैं।
झारखंड : रामगढ़ में बड़ा एक्शन…महिला थाना प्रभारी श्वेता कुजूर को एसपी ने किया निलंबित, जानें वजह