बड़ी खबर: मैच फिक्सिंग मामले में 24 खिलाड़ियों को किया गया बैन, भारतीय खेल जगत में मचा हड़कंप, जानियें पूरा मामला

Big news: 24 players banned in match fixing case, created a stir in the Indian sports world, know the whole matter

Sports News: मैच फिक्सिंग खेल के लिए कोई नयी बात नहीं है। अब एक बार फिर मैच फिक्सिंग का मामला सामने आया है। इस बार फुटबॉल में मैच फिक्सिंग से हड़कंप मच गया है. चौंकाने वाली बात ये है कि इस मैच फिक्सिंग में सिर्फ खिलाड़ी ही नहीं, बल्कि टीमें भी शामिल थीं, जिन पर बड़ा एक्शन लिया गया है। दरअसल, हाल ही में खत्म हुई मिजोरम प्रीमियर लीग-11 में मैच में हेराफेरी के लिए तीन क्लब, तीन क्लब अधिकारियों और 24 खिलाड़ियों के खिलाफ मिजोरम फुटबॉल एसोसिएशन (एमएफए) ने बड़ा एक्शन लिया है।

 

इनमें से कुछ खिलाड़ियों को लाइफ टाइम के लिए बैन भी कर दिया गया है। मिजोरम प्रीमियर लीग में मैचों के नतीजों में कथित रूप से हेरफेर करने के लिए तीन क्लबों- सिहफिर वेंघलुन एफसी, एफसी बेथलहम और रामहलुन एथलेटिक एफसी को तीन मैच अधिकारियों के साथ तीन साल के लिए बैन कर दिया है।

 

वहीं इसके अलावा खिलाड़ियों पर अलग-अलग स्तरों पर बैन लगाया गया है. बता दें, बैन किए गए खिलाड़ियों में रामहुन एटलेटिको एफसी के लीग के टॉप स्कोरर फेलिक्स लालरुअत्संगा भी शामिल हैं, जिन्होंने आठ गोल किए थे। मिजोरम फुटबॉल एसोसिएशन ने इन 24 खिलाड़ियों में से 2 खिलाड़ियों को लाइफ टाइम के लिए बैन किया है।

 

वहीं, चार खिलाड़ियों पर पांच साल का बैन, 10 खिलाड़ियों पर तीन साल का बैन और आठ खिलाड़ियों पर एक साल का बैन लगाया है. मिजोरम फुटबॉल एसोसिएशन ने स्वीकार किया कि यह घोटाला लीग की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा सकता है और पारदर्शिता और अखंडता के साथ आगे बढ़ने की अपनी प्रतिबद्धता पर जोर दिया।

907 पदाधिकारियों व कर्मियों की सेवा हो जाएगी समाप्त, झारखंड पुलिस मुख्यालय ने जारी किया आदेश, जानें वजह

Related Articles

close