बड़ी खबर : झारखंड में शिक्षकों व अन्य कर्मियों के वेतन के लिए आधार जरुरी, इन योजनाओं में भी आधार हो गया अनिवार्य, अधिसूचना जारी
Big news: Aadhaar is necessary for salaries of teachers and other personnel in Jharkhand, Aadhaar has become mandatory in these schemes also, notification issued
रांची। झारखंड सरकार ने अब आधार कार्ड को अनिवार्य कर दिया है। सरकारी योजनाओं के साथ-साथ शिक्षकों एवं अन्य कर्मियों के वेतन निर्धारण में भी यह अनिवार्य होगा। उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग ने इसे लेकर मंगलवार को अधिसूचना जारी कर दी। इसी के साथ राज्य में यह अनिवार्यता लागू हो गई है।
साथ ही झारखंड में अब गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना, मानकी मुंडा छात्रवृत्ति योजना, सीएम फेलोशिप फॉर एकेडेमिक एक्सीलेंस योजना, वाल्मिकी छात्रवृत्ति योजना के लिए आधार अनिवार्य कर दिया है। इसे लेकर अधिसूचना जारी कर दी गयी है। यह भी व्यवस्था की गई है कि जबतक व्यक्ति को आधार सौंपा नहीं जाता है, तबतक 10 निर्धारित पहचान पत्रों में से किसी को अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करना होगा।
यह भी प्रविधान किया गया है कि ऐसे सभी मामलों में जहां लाभार्थियों के खराब बायोमेट्रिक्स या किसी अन्य कारण से आधार प्रमाणीकरण विफल हो जाता है, वहां अन्य उपाय किए जाएंगे। योजनाओं का लाभ लेने के लिए आधार अनिवार्य कर दिया है। योजना में पारदर्शिता लाने तथा किसी भी प्रकार की गड़बड़ी रोकने के लिए इसे अनिवार्य किया गया है।
इन योजनाओं के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए पात्र व्यक्ति को आधार संख्या रखने का प्रमाण प्रस्तुत करना होगा या आधार प्रमाणीकरण से गुजरना होगा। योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने के इच्छुक किसी भी व्यक्ति, जिसके पास आधार संख्या नहीं है, उसे पंजीकरण करने से पहले आधार नामांकन के लिए आवेदन करना होगा।
मसलन, खराब फिंगरप्रिंट गुणवत्ता के मामले में प्रमाणीकरण के लिए आइरिस स्कैन या चेहरे की प्रमाणीकरण सुविधा अपनाई जाएगी। इसके बाद विभाग अपनी कार्यान्वयन एजेंसी के माध्यम से लाभ के निर्बाध वितरण के लिए आइरिस स्कैनर या चेहरे के प्रमाणीकरण के साथ-साथ फिंगरप्रिंट प्रमाणीकरण की व्यवस्था करेगा।
यदि फिंगरप्रिंट, आइरिस स्कैन या चेहरे के प्रमाणीकरण के माध्यम से बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण सफल नहीं होता है तो जहां भी संभव और स्वीकार्य हो, आधार वन टाइम पासवर्ड या सीमित समय वैधता के साथ समय-आधारित वन-टाइम पासवर्ड द्वारा प्रमाणीकरण किया जाएगा।