बड़ी खबर- चंपाई सोरेन को अस्पताल में कराया गया भर्ती, अचानक तबीयत बिगड़ने पर लाया गया टीएमएच, डाक्टरों की निगरानी में..

Big news- Champai Soren was admitted to the hospital, brought to TMH after his health suddenly deteriorated, under the supervision of doctors..

Champai Soren News: पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गयी। सरायकेला के बीजेपी विधायक व पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन जमशेदपुर के टाटा मेन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल उनकी तबीयत स्थिर बतायी जा रही है। शुक्रवार सुबह तबीयत बिगड़ने के बाद चंपाई सोरेन को टाटा मेन अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है।

 

वहीं, डॉक्टरों ने बताया है कि पूर्व मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य को लेकर ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है। डॉक्टरों ने बताया कि पेट में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इमरजेंसी वार्ड में उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों ने उनकी हालत को खतरे से बाहर बताया है। साथ ही उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है।

 

आज चंपाई सोरेन को डॉक्टरों की निगरानी में अस्पताल में ही रखा जाएगा। । चंपाई सोरेन ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर अपने स्वास्थ्य को लेकर अपडेट देते हुए लिखा है-‘अब काफी बेहतर महसूस कर रहा हूं और बहुत जल्द पूर्णतः स्वस्थ्य होकर, आप सभी के बीच आऊंगा।

 

आपको बता दें कि इससे पहले पूर्व सीएम की तबीयत विधानसभा चुनाव के दौरान भी बिगड़ी थी. आनन फानन में उसे टीएमएच में ही भर्ती किया गया था. उस दिन उनकों बरहेट में एक जनसभा संबोधित करना था. लेकिन तबीयत बिगड़ने की वजह से वह सभा स्थल पर नहीं जा सके और अस्पताल से ही बरहेट की जनता को संबोधित किया था.

Related Articles