बड़ी खबर : 22 पुलिसकर्मियों पर FIR, घर में घुसकर महिलाओं को पीटने व लूटपाट का आरोप, जानें पूरा मामला..

बिहार । दरभंगा के गांव में मारपीट मामले में 22 पुलिसकर्मियों की मुसीबत बढ़ गई है। घर में घुसकर मारपीट करने के आरोप में 23 पुलिसकर्मियों के ऊपर केस दर्ज किया गया है। वहीं 22 ग्रामीणों को नामजद किया है। मामला बूआरी गांव का है । जहां मारपीट मामले को लेकर थाना में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई है।

चौकीदार व अन्य पर शराब पीकर गाली देने का आरोप

बुआरी निवासी चोटिल प्रीता राजकुमारी देवी ने 23 पुलिसकर्मियों के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। इसमें पुलिस व पुलिस पदाधिकारी द्वारा सामूहिक रूप से मारपीट करने समेत अन्य आरोप लगाए गए हैं। बताया गया है कि बुधवार की शाम लगभग 7:00 बजे चौकीदार राम नारायण पासवान व उनका पुत्र बलराम पासवान, रामप्रवेश पासवान, विमल पासवान, मोहन पासवान, फौजी पासवान, राम चतुर पासवान शराब पीकर सड़क पर घूम कर लोगों को गाली दे रहा था, जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया। विरोध करने के बावजूद चौकीदार ने कहा कि हमारा जो मन होगा वो करेंगे और उसके बाद फिर से गाली देना शुरू कर दिया।

रात में घर घुसकर पीटने का आरोप

बताया जा रहा है कि थाने में गलत सूचना देकर पुलिस बल को बुला लिया गया और सूचना पर कई पुलिसकर्मी सादे लिबास में ही पहुंच गए। आरोप है कि पुलिसकर्मी बिना जांच पड़ताल के ही रात करीब 9:00 बजे घर में घुस गए और बेरहमी से पिटाई करने लगे। प्राथमिकी में मारपीट और लूटपाट के अलावा कई अन्य आरोप भी लगाए गए हैं।

पुलिस ने 22 लोगों को किया नामजद

वहीं एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी ने बताया कि बुआरी में दो पक्षों में मारपीट की सूचना पर पुलिस पहुंची थी और ग्रामीणों ने पुलिस पदाधिकारी के ऊपर रोड़े बाजी शुरू कर दी। इसमे पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और 16 पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। सभी को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया। 10 पुलिसकर्मियों को डीएमसीएच भेजा गया। इस मामले में दोनों ओर से थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पीएसआइ के आवेदन पर 22 लोगों को नामजद किया गया है। ग्रामीणों का भी आवेदन आया है। मामले की जांच निष्पक्षता से होगी और किसी भी हाल में दोषी नहीं बच पाएंगे।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story