कर्मचारियों की बड़ी खबर: राज्य सरकार ने वर्क फ्राम होम का लिया फैसला, सिर्फ 50 फीसदी कर्मचारी ही आयेंगे आफिस, आज सरकार ने बुलायी बैठक

Big news for employees: State government has decided to work from home, only 50 percent employees will come to office, today government called a meeting.

Work From Home News: राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। अब कर्मचारी घर से भी काम कर सकेंगे। आज एक बड़ी बैठक होने वाली है, जिसमें इस प्रस्ताव पर मुहर लगेगी। ये फैसला दिल्लीं और एनसीआर में बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए लिया गया है। दिल्ली की आतिशी सरकार ने बुधवार को बड़ा फैसला लेते हुए दिल्ली सरकार के अंतर्गत आने वाले सरकारी विभागों के लिए वर्क फ्रॉम होम नीति को लागू किया जा रहा है।

 

इस संदर्भ में दिल्लीढ के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि राजधानी में 50% सरकारी कर्मचारी अब घर से काम करेंगे। इसके इम्पलिमेंटेशन के लिए सचिवालय में आज दोपहर 1 बजे अधिकारियों के साथ बैठक होगी। राजधानी में इस वक्तए भी प्रदूषण यानी AQI का स्तकर 450 के पार है। आपको बता दें कि पूरे दिल्ली -एनसीआर में युद्ध स्तीर पर पानी का छिड़काव किया जारहा है।

 

इसके बावजूद भी प्रदूषण का स्तोर कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। ऐसे में दिल्लीे के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेीटफॉर्म एक्सर के माध्यलम से राजधानी के सरकारी कर्मचारियों के लिए वर्क फ्रॉम होम पॉलिसी का ऐलान किया। उन्होंेने बताया कि 50 प्रतिशत कर्मचारी फिलहाल घर से काम करेंगे। इसपर आज दिल्लीा सरकार के अधिकारियों के साथ बैठक की जाएगी।

 

आपको बता दें कि इससे पहले दिल्ली। सरकार ने अपने ऑफिस और एमसीडी के लिए अलग-अलग समय पर दफ्तर खोलने की घोषणा की थी. दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के दफ्तरों का समय सुबह 8.30 बजे से शाम 5 बजे तक तय किया गया था, जबकि दिल्ली सरकार के ऑफिस का समय सुबह 10 बजे से शाम 6.30 बजे तक तय किया गया था। प्रदूषण के बीच दिल्ली मेट्रो से सफर करने वालों की संख्या में भी इजाफ हुआ है. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली मेट्रो ने 18 नवंबर को एक दिन में सफर के पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए।

 

क्या कहना है मौसम वैज्ञानिक का?

मौसम वैज्ञानिक डॉ. आनंद शर्मा का कहना है, वर्क फ्रॉम होम और स्कूल-कॉलेज बंद होने से तुरंत प्रदूषण पर लगाम तो नहीं कस जाएगी पर इससे प्रदूषण घटाने में मदद जरूर मिलेगी. यही नहीं, डॉक्टरों ने प्रदूषण के वर्तमान स्तर को स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक बताया है और लोगों को घरों से न निकलने की सलाह दी है. खासकर, बच्चों और बुजुर्गों को इससे बचने के लिए कहा जा रहा है. वहीं, डॉक्टर घर से निकलने पर एन-95 मास्क लगाने की हिदायत दे रहे हैं. ऐसे में वर्क फ्रॉम होम और ऑनलाइन कक्षाओं के संचालन से बड़ा फायदा यह होगा कि लोग सीधे प्रदूषण के संपर्क में आने से कुछ हद तक बच सकेंगे.

Related Articles

close