बड़ी खबर : Google Pay, Paytm, Phone Pay हुआ ठप, नहीं हो पा रहा है पेमेंट, देश भर में यूजर्स UPI पेमेंट को लेकर परेशान
Big news: Google Pay, Paytm, Phone Pay are down, payments are not being made, users across the country are worried about UPI payments

UPI Payment Down: आमलोगों के लिए एक जरूरी खबर है। देशभर के यूजर्स को यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) ट्रांजैक्शन्स में रुकावट का सामना करना पड़ रहा है, जिसमें Google Pay, Paytm और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) जैसे प्रमुख प्लेटफॉर्म्स पर पेमेंट फेल्योर की शिकायतें मिली हैं।
इससे पहले 26 मार्च को भी UPI सेवाएं बाधित हुई थीं। डिजिटल पेमेंट में दिक्कत आई थी। कई यूजर्स ने पेमेंट में परेशानी बताई थी। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से संचालित NPCI ने तब कहा था कि तकनीकी समस्या की वजह से UPI में दिक्कत आई। इसे ठीक कर दिया गया है। लेकिन आज फिर से गड़बड़ी की शिकायत है।
मिली जानकारी के मुताबिक Downdetector के अनुसार, दिन भर में आउटेज रिपोर्ट्स में तेजी आई, जो देर दोपहर और शाम को चरम पर पहुंची, जिससे फंड ट्रांसफर, पेमेंट्स और ऐप फंक्शनैलिटी प्रभावित हुई।
यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) को एक हफ्ते में दूसरी बार रुकावट का सामना करना पड़ रहा है, जिससे PhonePe, Google Pay (GPay), Paytm और Amazon Pay जैसे ऑनलाइन पेमेंट ऐप्स के यूजर्स प्रभावित हुए हैं।
इंटरनेट डिसरप्शन वॉचडॉग Downdetector के मुताबिक, आउटेज रिपोर्ट्स शाम 7:40 बजे IST पर 533 तक पहुंच गईं, और इसकी फंक्शनैलिटी के डाउनटाइम में बढ़ोतरी का रुझान देखा जा रहा है। रात 8 बजे तक 449 शिकायतें दर्ज की गईं। लगभग 53% यूजर्स को ऐप्स के माध्यम से पैसे ट्रांसफर करने में परेशानी हुई। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर इसके कारण लोगों का गुस्साा फूटा। एक यूजर ने लिखा, ‘लगता है UPI फिर से डाउन है!!’
एक अन्य यूजर ने पोस्ट किया, ‘UPI को आजकल क्या हो रहा है? यह हर दूसरे दिन फेल हो जाता है। इस दर से यह मुझे किसी दिन होटल में बर्तन धोने पर मजबूर कर देगा। सरकार को यह सुनिश्चित करने के लिए उचित कदम उठाने चाहिए कि UPI सुचारु रूप से काम करे।’ कुछ यूजर ने कल से ही यूपीआई पेमेंट में परेशानी की बात कही है। यह और बात है कि इस समस्याP पर किसी का ध्यागन नहीं गया।