बड़ी खबर: 2-2 लाख रुपये बांटेगी सरकार, चुनाव के पहले 94 लाख परिवारों के लिए बड़ा ऐलान, जानिये किन्हें दिया जायेगा पैसा

पटना। चुनाव के ठीक पहले नीतीश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। बिहार के 94 लाख परिवारों को 2-2 लाख राज्य सरकार देगी। कैबिनेट में इस पर मुहर लगी है। आगामी लोकसभा चुनाव से पहले बिहार सरकार के इस फैसले को नीतीश कुमार का मास्टरस्ट्रोक माना जा रहा है, जिसके जरिए राज्य सरकार 94 लाख से भी ज्यादा गरीब परिवारों को आर्थिक मदद कर रही है। नीतीश कुमार सरकार 2-2 लाख रुपये की राशि उन परिवारों को देगी, जो जाति आधारित जनगणना और आर्थिक सर्वे के आधार पर चुने गये हैं।

94 लाख से भी ज्यादा परिवारों को दो-दो लाख रुपये देने का प्रस्ताव कैबिनेट से पारित होने के बाद अब जल्द ही इसका क्रियान्वयन कर दिया जायेगा। राज्य में 94 लाख 33 हजार 312 गरीब परिवारों को 2-2 लाख रुपए दिए जाएंगे राज्य सरकार के इस फैसले की जानकारी देते हुए मंत्रिमंडल विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने कहा कि बिहार लघु उद्यमी योजना के तहत राज्य सरकार गरीब परिवारों को दो-दो लाख लाख रुपए देगी।

राज्य सरकार ने इस योजना को लागू करने के लिए प्रक्रिया निर्धारित कर दी है और 62 ऐसे उद्योग को भी चिह्नित किया है, जिसके लिए यह पैसे दिए जाएंगे। बीते दिनों बिहार में जातीय जनगणना और आर्थिक सर्वे रिपोर्ट सामने आने के बाद नीतीश कुमार ने ऐलान किया था कि राज्य में चिह्नित 94 लाख से भी ज्यादा गरीब परिवारों को राज्य सरकार द्वारा दो-दो लाख रुपये लघु उद्योग के लिए दिए जाएंगे।

इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्राप्त किए जाएंगे. इस योजना का लाभ उठाने के लिए मापदंड यह है कि गरीब परिवार की आमदनी 6000 रुपये महीने से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. राज्य सरकार दो-दो लाख रुपये की राशि तीन किस्तों में देगी, जिसमें पहली किश्त 25 फीसदी होगी जबकि दूसरी किश्त 50 फीसदी होगी. वहीं, तीसरी किश्त 25 फीसदी होगी।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story