बड़ी खबर: JSSC CGL की CID जांच हुई पूरी, 24 को पेश की जा सकती है रिपोर्ट, पेपर लीक के आरोप के बाद जांच के दिये गये थे आदेश

Big news: CID investigation of JSSCCGL completed, report can be presented on 24th, orders for investigation were given after the allegation of paper leak.

रांची : JSSC CGL परीक्षा पेपर लीक मामले की जांच कर रही सीआईडी टीम की जांच पूरी हो गयी है। 24 फरवरी तक रिपोर्ट कोर्ट में पेश कर सकती है। परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगने के बाद सरकार ने सीआईडी को जांच का आदेश दिया था।

 

आपको बता दें कि इस मामले में रातू थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। सीआईडी ने यह केस टेक ओवर कर लिया था। सीआईडी अफसर संध्या रानी मेहता के नेतृत्व में जांच टींम का गठन किया था।

 

वहीं, टीम में सीआईडी एसपी निधि द्विवेदी, रांची के ग्रामीण एसपी सुमित अग्रवाल, डीएसपी अमर कुमार पांडेय और डीएसपी मुन्ना प्रसाद गुप्ता भी शामिल हैं।कोर्ट के निर्देश पर आयोग ने फाइनल मेरिट लिस्ट होल्ड पर रख दिया है।

 

आपको याद होगा जेएसएससी सीजीएल की परीक्षा 21 और 22 सितंबर को आयोजित हुई थी। इस दौरान पूरे राज्य में इंटरनेट सेवा ठप कर दिया था। अभ्यर्थियों का कहना था कि पेपर लीक की घटना परीक्षा से पहले हुई थी लेकिन इंटरनेट बंद रहने की वजह यह सामने नहीं आ सका।

 

 परीक्षा रद्द करने को लेकर अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया था। उनके आक्रोश को देखते हुए राज्यपाल ने आयोग को जांच का आदेश दिया। लेकिन उनके जांच रिपोर्ट से अभ्यर्थी संतुष्ट नहीं थे। जिसके बाद सीआईडी जांच के आदेश दिये गये थे।

Related Articles