चंपई मंत्रिमंडल पर बड़ी खबर: जानिये कौन-कौन होगा कैबिनेट का हिस्सा? कांग्रेस लगायेगी पुराने चेहरों पर ही दांव
रांची: चंपाई सोरेन सरकार का कैबिनेट विस्तार आज शाम 4 बजे होना है. कांग्रेस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हेमंत सोरेन सरकार में शामिल मंत्री ही चंपाई सोरेन की सरकार में होंगे. रामेश्वर उरांव, बादल पत्रलेख, बन्न गुप्ता, पर ही कांग्रेस आलाकमान ने भरोसा जताया है. आइए जानते हैं इस बार कैबिनेट में कौन-कौन से चेहरे दिख सकते हैं…
झारखंड में कैबिनेट विस्तार आज होना है. राजभवन में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन चंपाई सरकार के आठ मंत्रियों को शपथ दिला सकते हैं. झामुमो से पांच और कांग्रेस कोटे से तीन मंत्री शपथ ले सकते हैं. इस बीच कांग्रेस सूत्रों से जानकारी मिली है कि कांग्रेस को पुराने चेहरे पर ही भरोसा है. मिली जानकारी के अनुसार हेमंत सोरेन सरकार में शामिल मंत्री ही चंपाई सोरेन की सरकार में होंगे. मालूम हो कि हेमंत सोरेन सरकार में कांग्रेस के तीन मंत्री थे, रामेश्वर उरांव, बादल पत्रलेख और बन्न गुप्ता. इस बार भी कांग्रेस आलाकमान ने इन्हीं तीन चेहरों पर भरोसा जताया है।
बता दें कि हेमंत सोरेन सरकार में शामिल रहे कई चेहरे बदले जाने को लेकर भी अटकलें लग रही हैं. झामुमो से हेमंत सोरेन के छोटे भाई बसंत सोरेन का नाम तय माना जा रहा है. वहीं झामुमो में स्टीफन मरांडी और सुदिव्य कुमार के नाम की भी चर्चा है. हेमंत सोरेन सरकार में मंत्री रहे मिथिलेश ठाकुर चंपाई के कैबिनेट में भी शामिल रहेंगे. वहीं जोबा मांझी के नाम पर संशय है. सीता सोरेन के नाम को लेकर भी अब तक कोई संकेत पार्टी की ओर से नहीं मिले हैं।