बड़ी खबर: पाकिस्तानी सेना ने BSF जवान को पकड़ा, आंखों पर पट्टी बंधी जवान की तस्वीर आई सामने, BSF एक्शन में…
Big news: Pakistani army caught BSF soldier, picture of blindfolded soldier surfaced, BSF in action...

BSF jawan PK singh। पहलगाम आतंकी हमले के बाद सीमा पर बढ़े तनाव के बीच एक बड़ी खबर आ रही है। पाकिस्तानी सेना ने पंजाब के भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर बीएसएफ के जवान को पकड़ लिया है। जानकारी के मुताबिक बीएसएफ जवान के हथियार को भी छीन लिया गया है। जवान आंख पर लगी पट्टी के साथ एक तस्वीर पाकिस्तानी मीडिया में वायरल हुई है।
पाकिस्तानी कब्जे में पकड़ा गया जवान मूल रूप से कोलकाता का रहने वाला है। बीएसएफ जवान का नाम पीके सिंह है, जो जिला हुगली का रहने वाला है। खबर लिखे जाने तक बीएसएफ जवान को छोड़ा नहीं गया था। हालांकि बीएसएफ के अधिकारी लगातार पाक रेंजर्स के संपर्क में है। जानकारी के मुताबिक हिरासत में लेने के बाद जवान को पाक रेंजर्स अपने साथ ले गए हैं।
पाकिस्तानी मीडिया में जवान की दो फोटो जारी की गई है। एक फोटो में जवान की आंख में पट्टी बांधी गई है तो दूसरी तस्वीर में बीएसएफ जवान एक-47 और पानी की बोतल के साथ खड़ा है। इधर बीएसएफ के अधिकारियों ने बताया कि जवान की सुरक्षित वापसी के लिए फ्लैग मीटिंग बुलाई गई है। मिली जानकारी के मुताबिक बीएसएफ की बटालियन 24 मोमदूत में बुधवार की सुबह एक किसान अपनी कंबाइन मशीन लेकर खेत में गेहूं काटने गए थे। खेत फेंसिंग पर लगे गेट नंबर 208/1 के पास था। किसान की निगरानी के लिए दो बीएसएफ जवान भी उनके साथ थे। इस समय एक जवान गलती से बॉर्डर पार कर गया, तभी पाकिस्तान रेंजर्स बीएसएफ की चेक पोस्ट के पर आ गए और उन्होंने बीएसएफ जवान को पकड़ लिया।
साथ ही उसका हथियार भी ले गए जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले ही जवान तबादला होकर आया था। उसे ग्राउंड जीरो की भी जानकारी नहीं थी बताया जा रहा है कि गर्मी ज्यादा होने की वजह से वह एक पेड़ के नीचे बैठ गया था। इसी दौरान पाक रेंजर्स से उन्हें घेर लिया और उसकी राइफल छीन ली बाद में उसे बंदी बना लिया।