Petrol diesel price: बड़ी खबर, झारखंड में ₹3 तक महंगा होगा पेट्रोल-डीजल…इसी सप्ताह लागू करने की संभावना
रांची: झारखंड में पेट्रोल और डीजल (pertol diesel price) महंगा होगा। सरकार पेट्रोल और डीजल पर सेस लगाने जा रही है। सरकार इसकी तैयारी में जुटी है। सरकार का मकसद राजस्व बढ़ाना है। पथ निर्माण विभाग ने सड़कों के निर्माण के लिए सेस लगाने को लेकर नियमावली का प्रारूप तैयार किया है। वाणिज्य कर विभाग ने सेस लगाने और उसकी वसूली करने पर सहमति दे दी है।
कैबिनेट की मंजूरी जरूरी( cabinet meeting)
सेस लगाने के लिए कैबिनेट से मंजूरी लेनी होगी। सेस की वसूली कैसे होगी, यह अभी तय नहीं हुआ है। सेस कितना लगेगा, यह कैबिनेट की बैठक में ही तय होगा। सारी प्रक्रिया पूरी कर इसी सप्ताह के अंत तक इसे लागू करने की योजना है। इससे करीब 350 करोड़ रुपए सालाना अतिरिक्त राजस्व बढ़ सकता है।
अभी कितनी है पेट्रोल डीजल की कीमत (petrol diesel price today)
फिलहाल रांची में पेट्रोल 97.86 रुपए और डीजल 92.62 रुपए प्रति लीटर की दर से बिक रहा है।( Jharkhand petrol diesel price)
खास अंदाज में होगी एंट्री धांसू फीचर्स वाली Bajaj Avenger 400 बाइक की