बड़ी खबर: SSC CGL परीक्षा रद्द, आयोग का बड़ा फैसला, जानिये अब होगी ये परीक्षा, कब से डाउनलोड किये जायेंगे एडमिट कार्ड
Big news: SSC CGL exam cancelled, big decision of the Commission, know now this exam will be held, when will the admit cards be downloaded
SSC CGL Exam: SSC सीजीएल परीक्षा को लेकर कर्मचारी चयन आयोग ने बड़ा फैसला लिया है। संयुक्त स्नातक स्तर (CGL) परीक्षा, 2024 के लिए टाइपिंग टेस्ट (डेटा एंट्री स्पीड टेस्ट) का रीशेड्यूल किया है। यह सूचना SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी की गई. नवीनतम शेड्यूल के अनुसार, जो SSC CGL टाइपिंग टेस्ट 18 जनवरी को दूसरे शिफ्ट में आयोजित किया गया था, वह अब 31 जनवरी को दोपहर 1 बजे आयोजित की जाएगी।
यह निर्णय इसलिए लिया गया है क्योंकि 18 जनवरी को SSC CGL के टाइपिंग टेस्ट (डेटा एंट्री स्पीड टेस्ट) के दौरान कई तकनीकी समस्याएं सामने आई थीं। 18 जनवरी 2025 को शिफ्ट- II में आयोजित SSC CGL के टाइपिंग टेस्ट (डेटा एंट्री स्पीड टेस्ट) के दौरान तकनीकी समस्याएं सामने आई थीं, जिसके कारण इसे रद्द कर दिया गया है।
अब इस टाइपिंग टेस्ट का दोबारा आयोजन 31 जनवरी 2025 को किया जाएगा, और परीक्षा का समय दोपहर 1:00 बजे होगा। इसके साथ ही, SSC CGL टाइपिंग टेस्ट (डेटा एंट्री स्पीड टेस्ट) के दोबारा परीक्षा के लिए संशोधित प्रवेश पत्र 27 जनवरी को SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। SSC CGL टाइपिंग टेस्ट (डेटा एंट्री स्पीड टेस्ट) की रीशेड्यूल परीक्षा अब 31 जनवरी 2025 को दोपहर 01:00 बजे आयोजित की जाएगी।
इसके साथ ही, उम्मीदवारों के लिए संशोधित प्रवेश पत्र भी जल्द ही जारी किए जाएंगे। आयोग ने जानकारी दी है कि टाइपिंग टेस्ट की रीशेड्यूल परीक्षा के लिए संशोधित प्रवेश पत्र 27 जनवरी 2025 को SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे. आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है कि ‘रीशेड्यूल परीक्षा 31 जनवरी 2025 को पुनर्निर्धारित की गई है, परीक्षा प्रारंभ समय: दोपहर 01:00 बजे. SSC CGL टाइपिंग टेस्ट (डेटा एंट्री स्पीड टेस्ट) दोबारा परीक्षा के लिए संशोधित प्रवेश पत्र 27 जनवरी को SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे .