बड़ी खबर: एक्ट्रेस के डीजीपी पिता पर बड़ी कार्रवाई, 12 करोड़ के सोने के साथ पकड़ायी अभिनेत्री के पिता को जबरन छुट्टी पर भेजा गया…

Big news: Big action taken against the actress's DGP father, the actress's father caught with gold worth 12 crores was forcibly sent on leave...

Actress Ranya Rao: सोना तस्करी करते पकड़ायी अभिनेत्री रान्या राव के DGP पिता पर बड़ा एक्शन हुआ है। उन्हें सरकार ने जबरन छुट्टी पर भेज दिया गया है। माना जा रहा है, उनकी बर्खास्तगी भी हो सकती है। दरअसल अभिनेत्री रान्या राव इस समय सोना तस्करी मामले में हिरासत में हैं।

 

आर्थिक अपराध न्यायालय ने कन्नड़ अभिनेता रान्या राव की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है।दरअसल, डीजीपी रैंक के अधिकारी और सोना तस्करी की आरोपी रान्या राव के सौतेले पिता को रामचंद्र राव को अनिवार्य छुट्टी पर भेज दिया गया है।

 

ये फैसला अभिनेत्री रान्या राव की गिरफ्तारी के कुछ दिनों बाद लिया गया है।बता दें कि कर्नाटक राज्य पुलिस आवास निगम के पुलिस महानिदेशक के रामचंद्र राव की छुट्टी का आदेश आज शाम जारी किया गया।

 

इससे पहले कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव ने डीआरआई अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए. रन्या ने राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) अफसरों पर आरोप लगाया है कि पूछताछ के दौरान उन्हें कई बार थप्पड़ मारे गए, खाना नहीं दिया गया और DRI के अधिकारियों ने उसे खाली दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने के लिए मजबूर किया।

 

DRI के अतिरिक्त महानिदेशक को लिखे पत्र में रन्या ने खुद को निर्दोष बताते हुए कहा कि उन्हें झूठे मामले में फंसाया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी की बेटी कन्नड़ अभिनेत्री रन्या राव को राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने 4 मार्च 2025 को बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया था। वह दुबई से 14.8 किलोग्राम सोना तस्करी कर लाने की कोशिश कर रही थीं। इस सोने की कीमत लगभग 12 करोड़ रुपये आंकी गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *