बड़ी खबर: प्रोन्नति पाने वाले पुलिस कर्मियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम रद्द, आदेश जारी

झारखंड में सिपाही से एएसआई में प्रोन्नति पाने वाले पुलिसकर्मियों का पीटीसी प्रशिक्षण का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है. इसको लेकर आईजी ट्रेनिंग द्वारा आदेश जारी किया गया है.

इनकी होनी थी प्रोन्नति

जारी आदेश में कहा गया है कि जिला और इकाई में 16 दिसंबर 2011 से 27 जनवरी 2016 तक नियुक्त और मैट्रिक उत्तीर्ण सभी श्रेणी के वैसे आरक्षी, जो आरक्षी बुनियादी प्रशिक्षण में उत्तीर्ण हों और वैसे हवलदार, जो मैट्रिक उत्तीर्ण हों और वैसे एएसआई जो पीटीसी प्रशिक्षण अभी तक प्राप्त नहीं किये है, उन्हें साक्षर आरक्षी से एएसआई के पद पर प्रोन्नति के लिये निर्धारित पीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए जेएपीटीसी पदमा, सीटीसी मुसाबनी और जंगल वारफेयर स्कूल, नेतरहाट में 11 सितंबर से प्रशिक्षण कराने का आदेश निर्गत किया गया है.

लेकिन प्रशासनिक कारणों से इसे अगले आदेश तक स्थगित किया जाता है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story